[ad_1]
विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच देश के खाद्य तेल-तिलहन बाजार में गुरुवार को सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल और बिनौला तेल के दाम में साधारण मजबूती देखने को मिली। जबकि साधारण कारोबार के बीच सोयाबीन तिलहन, मूंगफली तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन के दाम अपरिवर्तित रहे। मलेशिया तथा शिकागो एक्सचेंज में मामूली सुधार है। सूत्रों ने कहा कि देश के प्रमुख खाद्यतेल संगठन ‘सोपा’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान से मुलाकात की और उन्हें देश के तेल तिलहन उद्योग की स्थिति से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि देश के तेल तिलहन उद्योग की हालत काफी खराब है और यह स्थिति काफी नुकसानदेह है।
तिलहन किसानों को नुकसान
आयातित खाद्यतेलों के सस्ते थोक दाम के आगे घरेलू तेल-तिलहन उद्योग और तिलहन किसानों को गभीर नुकसान हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2021 में देश में 130.68 लाख टन खाद्यतेलों का आयात हुआ था, जो वर्ष 2023 में बढ़कर 158.37 लाख टन हो गया। सूत्रों ने कहा कि अगर सरकार को देश में तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाना है तो उसे समाचार माध्यमों के जरिये फैलाए जाने वाले भ्रम पर अंकुश लगाना होगा। तेल की मंहगाई का हवाला देकर ऐसे विश्लेषक आयात को बढ़ावा देते हैं।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
- सरसों तिलहन – 5,900-5,940 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली – 6,425-6,700 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,525 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली रिफाइंड तेल 2,315-2,615 रुपये प्रति टिन।
- सरसों तेल दादरी- 11,550 रुपये प्रति क्विंटल।
- सरसों पक्की घानी- 1,870-1,970 रुपये प्रति टिन।
- सरसों कच्ची घानी- 1,870-1,995 रुपये प्रति टिन।
- तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,425 रुपये प्रति क्विंटल।
- सीपीओ एक्स-कांडला- 8,675 रुपये प्रति क्विंटल।
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,425 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,825 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन एक्स- कांडला- 8,925 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन दाना – 4,450-4,470 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन लूज- 4,260-4,385 रुपये प्रति क्विंटल।
- मक्का खल (सरिस्का)- 4,125 रुपये प्रति क्विंटल।
[ad_2]
विदेशों से आने वाले सस्ते खाद्य तेल से देश के तिलहन किसानों को हो रहा नुकसान, जानिए भाव