[ad_1]
Chhaava Worldwide Box Office Collection: साल 2025 की शुरुआत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं रही. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, राम चरण से लेकर शाहिद कपूर और अक्षय कुमार तक बड़े स्टारडम वाले एक्टर्स भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. इमरजेंसी, आजाद, विदामुयार्ची, थंडेल, लवयापा, बैडऐस रविकुमार, स्काई फोर्स, मेरे हसबैंड की बीवी, और देवा, गेम चेंजर जैसी तमाम फिल्में हिट नहीं बन पाईं.
इनमें से स्काई फोर्स का कलेक्शन ठीकठाक रहा और फिल्म 100 करोड़ के ऊपर का कलेक्शन भी कर पाई, लेकिन अपना बजट निकालने में असफल रही. पुष्पा 2 के बाद इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को किसी ऐसी फिल्म की दरकार थी जो फिर से थिएटर्स में लहर ला दे. ये काम विक्की कौशल ने किया. उनकी फिल्म छावा रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धूम मचा दी जैसी धूम पुष्पा 2 ने मचाई थी.
विदेशी जमीन पर 100 करोड़ी बनेगी छावा
फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन जारी रखा है, लेकिन फिल्म का विदेशी जमीन पर भी डंका बज रहा है. फिल्म इंडिया में 350 करोड़ के ऊपर कमा चुकी है तो विदेशों में 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने विदेश में कितनी कमाई कर ली है.
छावा का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्मों के बॉक्स ऑफिस से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट के मुताबिक, छावा ने 10 दिनों में वर्ल्डवाइड 53.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का 10 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 444.50 करोड़ रुपये हो चुका है.
छावा ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में किया अपनी सबसे बड़ी फिल्म को पीछे
साल 2019 में आई उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक ने वर्ल्डवाइड 341.7 करोड़ रुपये कमाए थे. विक्की कौशल की छावा इससे करीब 103 करोड़ रुपये ज्यादा कमाई कर ली है. ये तो अभी शुरुआत है. आने वाले दिनों में उम्मीद है कि फिल्म बहुत जल्द वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी.
छावा के बारे में
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी छावा को करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल दिखे हैं. उनके अलावा, औरंगजेब बन अक्षय खन्ना ने लाइमलाइट लूटी है. रश्मिका मंदाना, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा भी फिल्म में अहम रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं.
[ad_2]
विदेशों में भी छाई ‘छावा’, दुनियाभर के थिएटर मालिकों की चांदी, कर ली इतनी कमाई