in

विदेशी मुद्रा भंडार ऑलटाइम हाई पर, गोल्ड रिजर्व में भी आया उछाल, RBI ने जारी किया आंकड़ा Business News & Hub

विदेशी मुद्रा भंडार ऑलटाइम हाई पर, गोल्ड रिजर्व में भी आया उछाल, RBI ने जारी किया आंकड़ा Business News & Hub


Foreign Exchange Reserves Data: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) जोरदार उछाल के साथ 683 बिलियन डॉलर के पार जा पहुंचा है. बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है. इसके मुताबिक, 30 अगस्त, 2024 को खत्म हुए हफ्ते में फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 2.299 अरब डॉलर के उछाल के साथ 683.987 अरब डॉलर के रिकॉर्ड आंकड़े पर जा पहुंचा है. यह इसके एक हफ्ते पहले 7 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 681.688 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा था. आरबीआई के अनुसार, फॉरेन करेंसी एसेट्स, गोल्ड रिजर्व और स्पेशल ड्राइंग राइट्स में भी इस हफ्ते इजाफा हुआ है. 

फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी आया उछाल 

आरबीआई के अनुसार, 30 अगस्त तक फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी 1.485 अरब डॉलर का उछाल आया है और यह 599.037 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. एक हफ्ते पहले फॉरेन करेंसी एसेट्स 5.983 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 597.552 बिलियन डॉलर पर पहुंच गए थे. फॉरेन करेंसी एसेट्स को विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा माना जाता है. फॉरेन करेंसी एसेट्स में यूरो, पाउंड और येन के मूल्य में उछाल और गिरावट को देखा जाता है. 

गोल्ड रिजर्व और एसडीआर में भी तेजी 

आरबीआई के गोल्ड रिजर्व (Gold Reserves) में भी जोरदार उछाल आया है. यह 86.2 करोड़ डॉलर के उछाल के साथ 61.859 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. एक हफ्ते पहले यह आंकड़ा 89.3 करोड़ डॉलर उछलकर 61 अरब डॉलर पर आ गया था. रिजर्व बैंक के मुताबिक, स्पेशल ड्राइंग राइट्स (Special Drawing Rights) भी 30 अगस्त तक 90 लाख डॉलर बढ़कर 18.468 अरब डॉलर पर पहुंच गए हैं. एक हफ्ते पहले तक यह आंकड़ा 11.8 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 18.45 अरब डॉलर रहा था. 

विदेशी निवेश बढ़ने के चलते हो रहा इजाफा 

आरबीआई ने जानकारी दी है कि इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) में मौजूद रिजर्व 5.8 करोड़ डॉलर घटकर 4.622 अरब डॉलर रह गए हैं. एक हफ्ते पहले यह आंकड़ा 3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.68 बिलियन डॉलर रहा था. भारत में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में जोरदार बढ़ोतरी के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली है. साल 2024 में विदेशी निवेश बढ़ने के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें 

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर आया शुभ समाचार, 25000 करोड़ से ज्यादा का होगा कारोबार


विदेशी मुद्रा भंडार ऑलटाइम हाई पर, गोल्ड रिजर्व में भी आया उछाल, RBI ने जारी किया आंकड़ा

Watch: India’s ASEAN outreach | Importance of PM Modi’s SE Asia visit Today World News

Watch: India’s ASEAN outreach | Importance of PM Modi’s SE Asia visit Today World News

आपके घर में भी तो नहीं आए बिजली विभाग के कर्मचारी? जान लें स्कैमर्स के ठगने का नया तरीका – India TV Hindi Today Tech News

आपके घर में भी तो नहीं आए बिजली विभाग के कर्मचारी? जान लें स्कैमर्स के ठगने का नया तरीका – India TV Hindi Today Tech News