- Hindi News
- Business
- FPIs Resume Selling: ₹12,569 Crore Pulled From Indian Markets In November Amid AI Rally Lag
मुंबई10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अक्टूबर में खरीदारी के बाद विदेशी निवेशकों (FPI) ने नवंबर में एक बार फिर बिकवाली शुरू कर दी है। FPI अब तक इस महीने भारतीय बाजार से 12,569 करोड़ रुपए निकाल चुके हैं। इसका कारण है कि भारत एआई रैली से पिछड़ा बाजार माना जा रहा है।
इससे पहले अक्टूबर में FPI ने 14,610 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जो लगातार तीन महीनों की बिकवाली के बाद आया था। सितंबर में 23,885 करोड़, अगस्त में 34,990 करोड़ और जुलाई में 17,700 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी। 2025 में अब तक एफपीआई भारतीय शेयर बाजार से 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक निकाल चुके हैं।

AI रैली का फायदा उठाने दूसरे देशों में निवेश
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी.के. विजयकुमार के अनुसार, यह बिकवाली वैश्विक कमजोरी और रिस्क-ऑफ मूड से जुड़ी है।” FPI हेज फंड्स AI रैली से फायदा लेने के लिए US, चीन, साउथ कोरिया और ताइवान जैसे बाजारों में निवेश कर रहे हैं, जबकि भारत को AI-अंडरपरफॉर्मर माना जा रहा है। यह अनिश्चितता भारत के बाजार को प्रभावित कर रही है।
विजयकुमार का कहना है कि एआई-से जुड़े शेयरों के वैल्यूएशन अब ऊंचे स्तर पर हैं, और टेक्नोलॉजी शेयरों में बबल का जोखिम भारत में बिकवाली को सीमित कर सकता है। उन्होंने कहा, “अगर यह धारणा मजबूत होती है और भारत की आय-वृद्धि बेहतर बनी रहती है, तो एफपीआई फिर से धीरे-धीरे खरीदारी शुरू कर सकते हैं।
कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों से बढ़ सकता है निवेश
एंजल वन के सीनियर फंडामेंटल एनालिस्ट वकार ने बताया कि नवंबर के पहले सप्ताह में एशियाई बाजारों और अन्य प्रमुख देशों में टेक्नोलॉजी शेयरों की बिकवाली के बीच एफपीआई ने भारतीय शेयरों में 12,569 करोड़ रुपए की बिक्री की।
उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से थोड़े बेहतर रहे हैं, खासकर मिडकैप कंपनियों में, लेकिन वैश्विक अनिश्चितता के चलते विदेशी निवेशक निकट भविष्य में सतर्क रह सकते हैं। कमाई का सीजन आगे बढ़ने के साथ कुछ चुनिंदा सेक्टरों और शेयरों में निवेश फिर से बढ़ सकता है।
शुक्रवार को गिरकर बंद हुआ बाजार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 7 नवंबर को सेंसेक्स 95 गिरकर 83,216 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 17 अंक की गिरावट रही, ये 25,492 के स्तर पर बंद हुआ। आज बाजार में 600 अंक तक गिरावट थी।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर्स गिरकर बंद हुए। एयरटेल के शेयर में 4.4% की गिरावट रही। टेक महिंद्रा, ट्रेंट और रिलायंस भी नीचे बंद हुए। बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व 2% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए।

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/foreign-investors-withdrew-12569-crore-in-7-days-136376545.html
