[ad_1]
Last Updated:

Anupama Written Update 12th March 2025: अनुपमा मोटी बा को समझाती है कि रिश्तों में विश्वास जरूरी है. अनिल पवित्र चटाई लौटाता है. राही की विदाई की तैयारी होती है. अंत में, अनुपमा के जन्मदिन का सरप्राइज प्लान किय…और पढ़ें
अनुपमा के लिए सरप्राइज….(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
- अनुपमा के जन्मदिन पर प्रेम ने दिया सरप्राइज.
- अनुपमा ने मोटी बा को रिश्तों में विश्वास का महत्व समझाया.
- अनिल ने पवित्र चटाई लौटाई, सभी भावुक हुए.
नई दिल्ली : कल की कहानी की शुरुआत मोटी बा से होती है, जो शाह परिवार के साथ अपने गठबंधन पर पछताती हैं. इस पर अनुपमा उन्हें समझाती है कि रिश्तों में विश्वास बनाए रखना जरूरी है और पवित्र चटाई के खोने के लिए किसी पर दोष मढ़ना सही नहीं होगा. वो वादा करती है कि वो इसे खोज निकालेगी.
गौतम को इसकी सफलता पर शक होता है और वो कहता है कि खोई हुई चीजें मिल सकती हैं, लेकिन चोरी हुई वस्तुएं शायद ही मिलती हैं. मोटी बा झनकी पर शक जताती हैं, जो परिवार की तरह घर में घुल-मिल गई है, हालांकि वो सिर्फ एक कर्मचारी है. झनकी अपना बचाव करती है, और अनुपमा सपोर्ट करते हुए कहती है कि सभी कर्मचारी परिवार का ही हिस्सा हैं.
पुलिस बुलाने की मांग
मोटी बा, गौतम को पुलिस बुलाने का आदेश देती हैं, लेकिन अनुपमा आगाह करती है कि पुलिस हस्तक्षेप से दोनों परिवारों को नुकसान होगा. मोटी बा इस चेतावनी को नजरअंदाज कर शाह परिवार को ही पीड़ित मानती हैं और राही की भी आलोचना करती हैं. अनुपमा राही के पक्ष में मजबूती से खड़ी होती है और उसका सपोर्ट करती है.
तभी, अनिल खुलासा करता है कि पवित्र चटाई उसी के पास है. ये सुनकर मोटी बा चौंक जाती हैं और अनुपमा को पहले न बताने के लिए माफी मांगती हैं. इसके बाद, मोटी बा अनुपमा को राही की विदाई की तैयारियां करने के लिए कहती हैं. हालांकि, अनुपमा झनकी की ओर से मोटी बा से माफी मांगती है, जिससे सभी हैरान हो जाते हैं.
राही की चिंता और अनुपमा की सीख
राही कोठारी परिवार के नए माहौल में खुद को ढालने को लेकर चिंता करती है, लेकिन अनुपमा उसे दिलासा देती है कि वो अकेली नहीं है. जब राही को अनुपमा में बदलाव महसूस होता है, तो अनुपमा मजाकिया लहजे में कहती है कि शादी के बाद बदलाव स्वाभाविक है. वो राही को घर की चाबी सौंपती है, जिससे ये संकेत मिलता है कि वो इस घर का अभी भी हिस्सा बनी रहेगी.
इशानी की जिज्ञासा और पाखी की सलाह
लीला अनुपमा को याद दिलाती है कि राही की विदाई की रस्म पूरी करनी है, जबकि मोटी बा अनिल को उसकी गलती के लिए डांटती हैं. इशानी ये बातचीत सुन लेती है, जिससे पराग को चिंता होती है कि वो अनुपमा को बता सकती है. हालांकि, मोटी बा इस आशंका को नजरअंदाज करते हुए इशानी की तुलना पाखी से करती हैं, जिसे वो स्वार्थी मानती हैं.
इशानी ये बात पाखी को बताती है, जिससे मोटी बा और पराग की चर्चा सामने आ जाती है. पाखी उसे चुप रहने की सलाह देती है ताकि वो कोठारी परिवार की नजरों में बनी रहे.हालांकि, इशानी राही के लिए सहानुभूति महसूस करती है, लेकिन पाखी को विश्वास है कि राही कोठारी परिवार में अपनी जगह बना लेगी.
अंश की चिंता
इस बीच, अंश राही की विदाई को लेकर उदास महसूस करता है, और प्रेम उसे सांत्वना देता है. विदाई की रस्मों के दौरान, लीला राही की मदद करती है, जबकि प्रेम अनुपमा से आग्रह करता है कि वो विदाई तक उसके साथ बनी रहे.लीला अनुपमा से समारोह को आगे बढ़ाने के लिए कहती है, लेकिन प्रेम अचानक घोषणा करता है कि एक जरूरी रस्म अभी बाकी है.
अनुपमा के जन्मदिन का सरप्राइज
सबको आश्चर्यचकित करते हुए, राही और प्रेम अनुपमा के जन्मदिन का सरप्राइज प्लान करते हैं. ये देख कोठारी परिवार चकित रह जाता है कि प्रेम ने ये प्लान बिना किसी को बताए हुए किया था. अनुपमा खुशी से इस पल का आनंद लेती है. ख्याति मीता से कहती है कि कोठारी परिवार में जन्मदिन बहुत कम मनाए जाते हैं, लेकिन हर किसी का एक खास दिन जरूर होना चाहिए.
भावनाओं से भरे इस पल में, प्रेम अपने दिल की बात कहता है और अनुपमा को ‘मां’ कहकर बुलाता है. ये सुनकर सभी भावुक हो जाते हैं.
Mumbai,Maharashtra
March 13, 2025, 11:09 IST
[ad_2]
विदाई से पहले प्रेम-राही ने Anupama को दिया सरप्राइज, कोठारी परिवार हुआ हैरान