{“_id”:”67aa072bbe43cebb2703f776″,”slug”:”cabinet-minister-anil-vij-had-given-statements-against-cm-saini-and-baroli-bjp-sought-reply-in-three-days-2025-02-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”विज को मिला कारण बताओ नोटिस: मंत्री ने CM सैनी व बड़ौली के खिलाफ दिए थे बयान, भाजपा ने मांगा तीन दिन में जवाब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी – फोटो : संवाद
विस्तार
पिछले दिनों हरियाणा के मंत्री अनिल विज की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को दिए सार्वजनिक बयानों को भाजपा ने गंभीरता से लिया है। पार्टी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।
Trending Videos
पार्टी अध्यक्ष की ओर से दिए नोटिस में बड़ौली ने कहा- आपने पार्टी अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिया है। यह गंभीर आरोप है। यह कदम न केवल पार्टी के विचारधारा के खिलाफ है बल्कि यह उस समय हुआ, जब पार्टी पड़ोसी राज्य में चुनाव के लिए अभियान चला रही थी। चुनावी समय में इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा, यह जानते हुए आपने यह बयान दिए जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
[ad_2]
विज को मिला कारण बताओ नोटिस: मंत्री ने CM सैनी व बड़ौली के खिलाफ दिए थे बयान, भाजपा ने मांगा तीन दिन में जवाब