in

विज्ञापन पर विवाद के बाद एकता कपूर ने एक्टर्स से मांगी माफी, VIDEO शेयर कर जताया अफसोस Latest Entertainment News

विज्ञापन पर विवाद के बाद एकता कपूर ने एक्टर्स से मांगी माफी, VIDEO शेयर कर जताया अफसोस Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

एकता कपूर ने विज्ञापन विवाद के बाद अभिनेताओं से माफी मांगी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करके अपनी गलती पर अफसोस जताया.

ख़बरें फटाफट

एकता कपूर ने दिल से मांगी माफी.

नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर ने एक वीडियो जारी करते हुए उन सभी अभिनेताओं से खुलेतौर पर माफी मांगी है, जिनकी वे सालों से आलोचना करती आ रही हैं. इसकी वजह भी सामने आ गई है. टेलीविजन और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर एक वीडियो अपलोड किया. इसमें एकता कहती हैं, ‘विज्ञापनों में अपने हालिया विवाद के बाद मैं उन सभी अभिनेताओं से माफी मांगना चाहती हूं, जिनसे मैंने कहा था, ‘आपका अभिनय उम्मीद के मुताबिक नहीं था.’ मुझे सच में खेद है.’

दरअसल, एकता कपूर हाल में कई तरह के उत्पादों के विज्ञापनों में नजर आई थीं. इनमें एक विज्ञापन में उन्होंने दावा किया था, ‘मैंने दुनिया को के-ड्रामा दिया’, जो उनके मशहूर टीवी सीरियल्स ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कुसुम’ और ‘पवित्र रिश्ता’ की तरफ इशारा था. इनमें से कुछ में वह कहती दिखी थीं, ‘कुछ कलाकार तो ऐसे थे, जो एक्टिंग तक नहीं करना जानते थे.’ इसके चलते एकता कपूर की खूब आलोचना हुई थी. हालांकि, यह विज्ञापन अब सोशल मीडिया से हटा लिया गया है, लेकिन खुद की किरकिरी होते देख एकता कपूर ने पब्लिक के सामने माफी मांग ली.

Ekta Kapoor
(फोटो साभार: Instagram@ektarkapoor)

‘कटहल’ को मिला ‘बेस्ट हिंदी फिल्म’ का नेशनल अवॉर्ड
एकता कपूर की फिल्म ‘कटहल’ को हाल में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के दौरान ‘बेस्ट हिंदी फिल्म’ के रूप में सम्मानित किया गया था. फिल्म को गुनीत मोंगा और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, अनंत जोशी, विजय राज और राजपाल यादव जैसे सितारे हैं. इस फिल्म को यशोवर्धन मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी अशोक मिश्रा ने लिखी है.

‘कटहल’ की जीत पर जताई थी खुशी
नेशनल अवॉर्ड हासिल करने के बाद एकता कपूर ने एक पोस्ट में लिखा था, ‘नेशनल अवॉर्ड और कटहल की जीत का जश्न मनाना बालाजी की पूरी टीम के लिए एक जादुई पल है. यह कहानी प्रामाणिक, अनोखे भारतीय नैरेशन पर ध्यान दिलाने के लिए रची गई थी और आज की मान्यता इस सफर को यादगार बनाती है.’

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

विज्ञापन पर विवाद के बाद एकता कपूर ने एक्टर्स से मांगी माफी

[ad_2]
विज्ञापन पर विवाद के बाद एकता कपूर ने एक्टर्स से मांगी माफी, VIDEO शेयर कर जताया अफसोस

वनडे क्रिकेट के पांच बड़े सूरमा, टेस्ट में डेब्यू ही नहीं कर पाए, लिस्ट में भारत का सुपरस्टार प्लेयर भी शामिल Today Sports News

वनडे क्रिकेट के पांच बड़े सूरमा, टेस्ट में डेब्यू ही नहीं कर पाए, लिस्ट में भारत का सुपरस्टार प्लेयर भी शामिल Today Sports News

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty Interview | When the going gets tough, Satwik-Chirag get going Today Sports News

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty Interview | When the going gets tough, Satwik-Chirag get going Today Sports News