[ad_1]
Last Updated:
एकता कपूर ने विज्ञापन विवाद के बाद अभिनेताओं से माफी मांगी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करके अपनी गलती पर अफसोस जताया.
नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर ने एक वीडियो जारी करते हुए उन सभी अभिनेताओं से खुलेतौर पर माफी मांगी है, जिनकी वे सालों से आलोचना करती आ रही हैं. इसकी वजह भी सामने आ गई है. टेलीविजन और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर एक वीडियो अपलोड किया. इसमें एकता कहती हैं, ‘विज्ञापनों में अपने हालिया विवाद के बाद मैं उन सभी अभिनेताओं से माफी मांगना चाहती हूं, जिनसे मैंने कहा था, ‘आपका अभिनय उम्मीद के मुताबिक नहीं था.’ मुझे सच में खेद है.’

(फोटो साभार: Instagram@ektarkapoor)
‘कटहल’ को मिला ‘बेस्ट हिंदी फिल्म’ का नेशनल अवॉर्ड
एकता कपूर की फिल्म ‘कटहल’ को हाल में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के दौरान ‘बेस्ट हिंदी फिल्म’ के रूप में सम्मानित किया गया था. फिल्म को गुनीत मोंगा और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, अनंत जोशी, विजय राज और राजपाल यादव जैसे सितारे हैं. इस फिल्म को यशोवर्धन मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी अशोक मिश्रा ने लिखी है.
‘कटहल’ की जीत पर जताई थी खुशी
नेशनल अवॉर्ड हासिल करने के बाद एकता कपूर ने एक पोस्ट में लिखा था, ‘नेशनल अवॉर्ड और कटहल की जीत का जश्न मनाना बालाजी की पूरी टीम के लिए एक जादुई पल है. यह कहानी प्रामाणिक, अनोखे भारतीय नैरेशन पर ध्यान दिलाने के लिए रची गई थी और आज की मान्यता इस सफर को यादगार बनाती है.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
[ad_2]
विज्ञापन पर विवाद के बाद एकता कपूर ने एक्टर्स से मांगी माफी, VIDEO शेयर कर जताया अफसोस


