in

विजय वर्मा संग ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिया ने मुश्किल समय को लेकर किया रिएक्ट Latest Entertainment News

विजय वर्मा संग ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिया ने मुश्किल समय को लेकर किया रिएक्ट Latest Entertainment News

[ad_1]

Tamannaah Bhatia Difficult Time: तमन्ना भाटिया की फिल्म ओडेला 2 का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ. इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च में तमन्ना ने अपनी जिंदगी के मुश्किल समय के बारे में बात की. 

#

तमन्ना भाटिया ने मुश्किल समय को लेकर कहा ये
तमन्ना ने मुश्किल वक्त को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है कि जब जिंदगी में कोई दिक्कत आती है या किसी मुश्किल जोन से गुजर रहे होते हैं को हम हमेशा बाहर कुछ ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं. कि हमें कोई सहारा मिल जाए. लेकिन मुझे लगता है कि जो मैंने सीखा है, जो भी हमें चाहिए वो हमारे अंदर ही है. हमें कहीं बाहर ढूंढ़ने की जरुरत नहीं है. अगर हम अंदर सच मुच झांक कर देखें तो हम हर परेशानी का जवाब मिल जाता है.’

विजय वर्मा संग हुआ ब्रेकअप

बता दें कि तमन्ना भाटिया एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही थीं. तमन्ना और विजय की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते थे. अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता था. लेकिन अब दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों दोस्त बनकर रहेंगे. तमन्ना और विजय ने ब्रेकअप की खबरों को लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया हैं. हालांकि, दोनों लंबे समय से साथ में भी नजर नहीं आए. 

#

इसके अलावा ट्रेलर लॉन्च में तमन्ना ने एक सवाल किया गया कि ऐसी कोई पर्सनैलिटी है जिसके ऊपर आप तंत्र मंत्र की विद्या से उसके ऊपर विजय हासिल करना चाहती हैं? इसका तमन्ना ने जवाब दिया. तमन्ना ने कहा, ‘ये तो आप पर ही करना पड़ेगा. फिर सारे पैपराजी मेरी मुट्ठी में होंगे. क्या कहते हैं आप? करलें? सर पे ही करलें? फिर सारे पैपराजी वो सुनेंगे जो मैं कहगना चाहती हूं.’

ये भी पढ़ें- Ayesha Takia Birthday: जब आयशा टाकिया ने करवाई सर्जरी, फैंस ने सुनाई थी खरी-खोटी, जानें अब क्या कर रही हैं एक्ट्रेस

[ad_2]
विजय वर्मा संग ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिया ने मुश्किल समय को लेकर किया रिएक्ट

दादी रतनमोहिनी का 101 साल की उम्र में निधन, राष्ट्रपति, PM मोदी ने जताया दुख – India TV Hindi Politics & News

दादी रतनमोहिनी का 101 साल की उम्र में निधन, राष्ट्रपति, PM मोदी ने जताया दुख – India TV Hindi Politics & News

अप्रैल में लू का खतरनाक अलर्ट जारी, डॉक्टर से जानें किन लोगों को सबसे ज्यादा खतरा Health Updates

अप्रैल में लू का खतरनाक अलर्ट जारी, डॉक्टर से जानें किन लोगों को सबसे ज्यादा खतरा Health Updates