in

‘विजय खन्ना’ से लेकर ‘देवा’ तक, जानें- इंडियन सिनेमा के आइकॉनिक पुलिस किरदारों की कहानी Latest Entertainment News

‘विजय खन्ना’ से लेकर ‘देवा’ तक, जानें- इंडियन सिनेमा के आइकॉनिक पुलिस किरदारों की कहानी Latest Entertainment News

[ad_1]

Iconic Police Characters Of Bollywood: भारतीय सिनेमा में पुलिस किरदारों ने हमेशा से ही फिल्मों की स्टोरी को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हालांकि, 60 के दशक के अंत या 70 के दशक की शुरुआत तक पुलिस के किरदार अक्सर बैकग्राउंड या सपोर्टिंग रोल में ही नजर आते थे. लेकिन वक्त के साथ कुछ ऐसे आइकॉनिक पुलिस किरदार उभरे जिन्होंने पर्दे पर पुलिस की छवि को बदल दिया.

अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान और अजय देवगन तक कने फिल्मों में पुलिस के किरदार निभाए हैं जो आज आइकॉनिक बन चुके हैं. वहीं अब शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म में  हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ पुलिस के रोल में नजर आएंगें. चलिए यहां आज इंडियन सिनेमा के आइकॉनिक पुलिस किरदारों की कहानी के बारे में जानते हैं. 

अमिताभ बच्चन का जंजीर में विजय खन्ना का किरदार है यादगार
70 के दशक में अमिताभ बच्चन ने फिल्म जंजीर में एक जिद्दी पुलिस अधिकारी विजय खन्ना का रोल निभाया था. इस किरदार ने ‘एंग्री यंग मैन’ के कॉन्सेप्ट को जन्म दिया और बाकी तो इतिहास है. विजय की साहसी और प्रभावशाली शख्सियत ने पर्दे पर पुलिस की छवि को नया रूप दिया.  यह किरदार भारतीय सिनेमा में एक स्थायी विरासत छोड़ गया. 

सलमान खान का दबंग में चुलबुल पांडे का किरदार भी है फेमस
इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे के रूप में सलमान खान ने देश को अपना एक सबसे फेमस पुलिस किरदार से रूबरू कराया बेपरवाह, प्रेमी, स्वैग से भरपूर और एक्शन से लबरेज, चुलबुल पांडे को अक्सर रॉबिनहुड पांडे भी कहा जाता है. उन्होंने अपनी बेमिसाल करिश्माई और सिग्नेचर स्टाइल के साथ दिलों को जीत लिया. इसी के साथ सलमान खान का चुलबुल पांडे का किरदार यादगार बन गया. 

विजय खन्ना' से लेकर 'देवा' तक, जानें- इंडियन सिनेमा के आइकॉनिक पुलिस किरदारों की कहानी

अजय देवगन का  बाजीराव सिंघम का किरदार भी है आइकॉनिक
अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम का किरदार निभाया था जो बेहद ईमानदार पुलिस अधिकारी है. यह किरदार देशभर में फेमस  हो गया, जिससे भारतीय सिनेमा में पुलिस जॉनर में बदलाव आया. सिंघम का दृढ़ संकल्प और न्याय के प्रति समर्पण उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखे गए सबसे प्रभावशाली पुलिस किरदारों में से एक बनाता है. 

विजय खन्ना' से लेकर 'देवा' तक, जानें- इंडियन सिनेमा के आइकॉनिक पुलिस किरदारों की कहानी

अक्षय कुमार का विक्रम सिंह राठौर का किरदार भी है शानदार
राउडी राठौर में अक्षय कुमार ने विक्रम राठौर का रोल निभाया था. उनके इस किरदार ने पुलिस जॉनर में एक नया दृष्टिकोण पेश किया. उनकी मजबूत और शानदार पर्सनैलिटी, उनकी प्राउड मूंछों के साथ, उन्हें एक बहादुर और ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में अलग बनाती है, उनके इस किरदार ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी. 

विजय खन्ना' से लेकर 'देवा' तक, जानें- इंडियन सिनेमा के आइकॉनिक पुलिस किरदारों की कहानी

शाहिद कपूर भी देवा में बने हैं पुलिस अधिकारी
शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म देवा को रोशन एंड्रूज़ ने निर्देशित किया है. एक्टर अपनी इस अपकमिंग फिल्म से बॉलीवुड के पुलिस यूनिवर्स में एक नया आयाम लाने के लिए तैयार है. ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स के कोलैबोरेट से बनी इस फिल्म का टीज़र, जिसमें तीव्र एक्शन और अनोखा माहौल है. ये फिल्म पहले ही काफी चर्चा बटोर चुकी है. शाहिद कपूर का देवा का किरदार पुलिस की छवि को पर्दे पर फिर से दिखाने के लिए है. 

ये भी पढ़ें:-दीपिका पादुकोण ने किस फिल्म एकेडमी से की है एक्टिंग की पढ़ाई? कैसे हुई फिल्मों में एंट्री? जानें यहां

[ad_2]
‘विजय खन्ना’ से लेकर ‘देवा’ तक, जानें- इंडियन सिनेमा के आइकॉनिक पुलिस किरदारों की कहानी

HMPV वायरस की चपेट में आने पर कौन सी दवा लेना है सही? जान लीजिए जवाब Health Updates

HMPV वायरस की चपेट में आने पर कौन सी दवा लेना है सही? जान लीजिए जवाब Health Updates

फरीदाबाद में पाकिस्तान की महिला को भारत की नागरिकता:  अफगानिस्तान के 5 लोगों को भी मिलेंगे अधिकार, डीसी ने दिलाई शपथ – Faridabad News Today World News

फरीदाबाद में पाकिस्तान की महिला को भारत की नागरिकता: अफगानिस्तान के 5 लोगों को भी मिलेंगे अधिकार, डीसी ने दिलाई शपथ – Faridabad News Today World News