in

विक्रांत मैसी फिल्मों से रिटायरमेंट नहीं ले रहे: कहा- लोग मेरी बात नहीं समझे, बस लंबा ब्रेक चाहिए, हेल्थ सही नहीं है Latest Entertainment News

विक्रांत मैसी फिल्मों से रिटायरमेंट नहीं ले रहे:  कहा- लोग मेरी बात नहीं समझे, बस लंबा ब्रेक चाहिए, हेल्थ सही नहीं है Latest Entertainment News


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विक्रांत मैसी ने 2 दिसंबर (सोमवार) को एक पोस्ट करके फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को हैरान कर दिया था।

एक्टर विक्रांत मैसी फिल्मों से रिटायर नहीं हो रहे। वे बस लंबा ब्रेक चाहते हैं। दरअसल विक्रांत ने सोमवार को पोस्ट के जरिए फिल्मों से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक का ऐलान किया था। उनकी पोस्ट से ऐसा लगा कि वे अब फिल्मों में नजर नहीं आएंगे।

हालांकि, 24 घंटे के भीतर उन्होंने इस पर सफाई दे दी है। विक्रांत ने कहा कि लोग मेरी बात को ठीक से समझ नहीं पाए। मैं थोड़ा थक गया हूं और कुछ दिन फैमिली के साथ बिताना चाहता हूं।

विक्रांत बोले- मेरी हेल्थ सही नहीं विक्रांत मैसी ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा- मैं रिटायर नहीं हो रहा। मुझे एक लंबा ब्रेक चाहिए। घर को मिस कर रहा हूं, साथ ही हेल्थ भी कुछ ठीक नहीं है। लोगों ने मेरी बात का गलत अर्थ निकाल लिया।

विक्रांत के फैसले ने सबको हैरान कर दिया था विक्रांत मैसी ने सोमवार को पोस्ट करके अपने फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को भी हैरान कर दिया था।

उन्होंने लिखा था- हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं। मैं आपके लगातार समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे यह एहसास हुआ है कि अब खुद को फिर से संतुलित करने और घर वापस जाने का समय आ गया है। एक पति, पिता, बेटे और अभिनेता के रूप में भी, तो 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे।

द साबरमती रिपोर्ट के दौरान विक्रांत को धमकियां मिली थीं ब्रेक लेने से पहले विक्रांत की अंतिम फिल्म द साबरमती रिपोर्ट है, जो 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई थी।

फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी को धमकियां मिल रही थीं। इस बारे में खुद विक्रांत ने दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। विक्रांत ने बताया था कि विरोधियों ने उनके 9 महीने के बच्चे को भी नहीं छोड़ा और उसके बारे में अनाप-शनाप बातें की थीं। पूरी खबर पढ़िए…

PM मोदी ने भी देखी द साबरमती रिपोर्ट, तारीफ भी की इसी बीच PM मोदी ने भी अपने मंत्रिमंडल और सांसदों के साथ 2 दिसंबर (सोमवार) को विक्रांत की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। उन्होंने फिल्म देखने के बाद मेकर्स की तारीफ भी की। खुद विक्रांत भी PM मोदी के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। इसकी स्क्रीनिंग संसद भवन के बालयोगी ऑडियोटोरियम में रखी गई थी।

विक्रांत ने इस मौके पर कहा कि यह उनके करियर का सबसे महत्वपूर्ण पल है, क्योंकि खुद देश के प्रधानमंत्री उनकी फिल्म देख रहे हैं।

PM मोदी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर साबरमती रिपोर्ट फिल्म की तारीफ की थी।

PM मोदी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर साबरमती रिपोर्ट फिल्म की तारीफ की थी।

टीवी से हुई करियर की शुरुआत विक्रांत मैसी ने छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने टीवी पर धरम वीर, बालिका वधू, कुबूल है जैसे शोज में काम किया। छोटे पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया।

विक्रांत मैसी ने फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

विक्रांत मैसी ने फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

2013 में किया था बॉलीवुड में डेब्यू विक्रांत मैसी ने साल 2013 में फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने दिल धड़कने दो, छपाक जैसी फिल्मों में भी काम किया था। एक्टर ने कई फिल्में कीं, लेकिन 12th फेल उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने IPS मनोज कुमार का रोल निभाया था। फिल्म में विक्रांत के काम की खूब तारीफ हुई। उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया।

मिर्जापुर से किया था ओटीटी पर डेब्यू साल 2018 में विक्रांत मैसी ने वेब सीरीज मिर्जापुर से अपना ओटीटी डेब्यू किया था। इस सीरीज में उन्होंने बबलू पंडित का किरदार निभाया था। हालांकि उनका यह रोल सिर्फ पहले ही सीजन तक सीमित रहा। इसके अलावा विक्रांत ब्रोकन बट ब्यूटीफुल, क्रिमिनल जस्टिस और मेड इन हेवन जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।

द साबरमती रिपोर्ट को लोग लगातार सर्च कर रहे विक्रांत की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज के बाद से ही चर्चा में है। पिछले 30 दिनों का गूगल ट्रेंड देखें तो फिल्म को लगातार सर्च किया जा रहा है।

सोर्स- GOOGLE TRENDS

———————— विक्रांत मैसी से जुड़ी ये भी खबर पढ़िए…

1. एक्टर विक्रांत मैसी बोले- मुझे धमकियां मिल रहीं:फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ करने पर पत्नी ने कहा था तुम पागल हो

एक्टर विक्रांत मैसी अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन के लिए जयपुर आए। इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़े अनुभवों से लेकर अपने फिल्मी करियर पर बात की। उन्होंने कहा- जब यह फिल्म उन्हें ऑफर हुई थी, घरवालों और दोस्तों ने इसे करने से मना कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…


विक्रांत मैसी फिल्मों से रिटायरमेंट नहीं ले रहे: कहा- लोग मेरी बात नहीं समझे, बस लंबा ब्रेक चाहिए, हेल्थ सही नहीं है

Success Story: क्यों चर्चा में हैं यह महिला अधिकारी? SDM से बनी IAS, UPSC परीक्षा में थी 52वीं रैंक Haryana News & Updates

Success Story: क्यों चर्चा में हैं यह महिला अधिकारी? SDM से बनी IAS, UPSC परीक्षा में थी 52वीं रैंक Haryana News & Updates

GOOD NEWS: ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या ने घर गूंजी डबल किलकारी, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म Latest Entertainment News

GOOD NEWS: ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या ने घर गूंजी डबल किलकारी, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म Latest Entertainment News