in

विक्रांत मैसी के भाई की अहमदाबाद प्लेन क्रैश में दर्दनाक मौत, एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट Latest Entertainment News

विक्रांत मैसी के भाई की अहमदाबाद प्लेन क्रैश में दर्दनाक मौत, एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट Latest Entertainment News

[ad_1]

Vikrant Massey Cousin Died: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के चचेरे भाई क्लाइव कुंदर की अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. क्लाइव कुंदर उसी फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे जो क्रैश हो गया. एक्टर ने पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है और अपने भाई के परिवार के लिए हमदर्दी जाहिर की है. विक्रांत ने प्लेन क्रैश हादसे में मारे गए बाकी लोगों के परिवारों के लिए भी दुख जाहिर किया है.

विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा है- ‘आज अहमदाबाद में हुए कभी ना सोच सकने वाले दुखद हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और करीबियों के लिए मेरा दिल टूट गया है.’

विक्रांत मैसी ने भाई के निधन पर जताया शोक
विक्रांत ने आगे अपने चचेरे भाई क्लाइव कुंदर के निधन पर अफसो जताया. उन्होंने लिखा- ‘ये जानकर और भी दुख हुआ कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो उस बदकिस्मती से फ्लाइट पर काम करने वाले फर्स्ट ऑफिसर थे. भगवान आपको और आपके परिवार को और सभी प्रभावित लोगों को शक्ति दे.’

कौन थे क्लाइवर कुंदर?
एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन (एआई171) की कमान कैप्टन सुमित संभाल रहे थे. विक्रांत मैसी के भाई क्लाइव कुंदर जो कि को-पाइलट थे, वे सुमित को असिस्ट कर रहे थे. कुंदर को 1100 घंटे की उड़ान का एक्सपीरियंस था.

242 में से 241 लोगों की मौत
बता दें कि एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन (एआई171) आज अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हो रही थी. एयरपोर्ट से टेकऑफ के 5 मिनट बाद ही ये रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई. प्लेन में यात्रियों और क्रू समेत कुल 242 लोग सवार थे जिसमें से 241 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में सिर्फ एक शख्स की जान ही बच पाई. प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी निधन हो गया.

[ad_2]
विक्रांत मैसी के भाई की अहमदाबाद प्लेन क्रैश में दर्दनाक मौत, एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट

RBI allows BCs to update KYC information Business News & Hub

RBI allows BCs to update KYC information Business News & Hub

Mercedes-Benz unveils AMG G 63 ‘Collector’s Edition’ priced at ₹4.3 crore   Business News & Hub

Mercedes-Benz unveils AMG G 63 ‘Collector’s Edition’ priced at ₹4.3 crore Business News & Hub