in

विक्रम सोलर का IPO 19 अगस्त से ओपन होगा: 21 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे, इश्यू से ₹2079 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी Business News & Hub

विक्रम सोलर का IPO 19 अगस्त से ओपन होगा:  21 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे, इश्यू से ₹2079 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी Business News & Hub

मुंबई3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

विक्रम सोलर लिमिटेड का IPO 19 अगस्त से ओपन होगा। निवेशक इसमें 21 अगस्त 2025 तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 2079.37 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। जिसमें 1500 करोड़ के फ्रेश इश्यू के तहत 4.52 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और 579.37 करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 1.75 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं? विक्रम सोलर लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹315 और ₹332 के बीच तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 45 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹332 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,940 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 585 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,94,220 इन्वेस्ट करने होंगे।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा, 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) और बाकी का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/vikram-solar-ipo-price-2025-gmp-lot-size-min-investment-135676127.html

Mahendragarh-Narnaul News: दिव्यांग बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: दिव्यांग बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि haryanacircle.com