in

विक्की कौशल ने खोला पत्नी का राज, बोलीं- कैटरीना सलाह देती हैं पर मुझसे लेती नहीं हैं Latest Entertainment News

विक्की कौशल ने खोला पत्नी का राज, बोलीं- कैटरीना सलाह देती हैं पर मुझसे लेती नहीं हैं Latest Entertainment News

[ad_1]

विक्की कौशल ने हाल ही में बॉलीवुड करियर के 10 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर कीं.

विक्की ने बताया कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ उनके काम के लेकर हमेशा सच्ची और साफ-साफ एडवाइस देती हैं.

विक्की ने बताया कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ उनके काम के लेकर हमेशा सच्ची और साफ-साफ एडवाइस देती हैं.

विक्की को कैटरीना की ये इमानदारी बेहद पसंद है. इसी से उन्हें अपनी एक्टिंग स्किल्स में इंप्रूवमेंट करने का मौका मिलता है.

विक्की को कैटरीना की ये इमानदारी बेहद पसंद है. इसी से उन्हें अपनी एक्टिंग स्किल्स में इंप्रूवमेंट करने का मौका मिलता है.

मजेदार बात ये है कि कैटरीना खुद नहीं चाहती कि विक्की बदले में उन्हें कोई एक्टिंग टिप्स दें. विक्की ने कहा कि - 'वो चाहती हैं कि बस उनकी तारिफ हो, फिडबैक नहीं.'

मजेदार बात ये है कि कैटरीना खुद नहीं चाहती कि विक्की बदले में उन्हें कोई एक्टिंग टिप्स दें. विक्की ने कहा कि – ‘वो चाहती हैं कि बस उनकी तारिफ हो, फिडबैक नहीं.’

विक्की की ये बात जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तो लोगों को ये बात बेहद फनी लगी और साथ ही उन्होंने खूब कमेंट्स किए.

विक्की की ये बात जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तो लोगों को ये बात बेहद फनी लगी और साथ ही उन्होंने खूब कमेंट्स किए.

#
विक्की की आखिरी रिलीज हुई फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा हिट रही. वहीं इस फिल्म ने दुनियाभर में 800 ककरोड़ से भी ज्यादा की कमाई की. साथ ही उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई.

विक्की की आखिरी रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा हिट रही. वहीं इस फिल्म ने दुनियाभर में 800 ककरोड़ से भी ज्यादा की कमाई की. साथ ही उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई.

वहीं कैटरिना की आखिरी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' थी जो साउथ एक्टर विजय सेतुपति के साथ नजर आईं. फिल्म में दोनों की कैमेस्ट्री कतो खूब पसंद किया गया था.

वहीं कैटरिना की आखिरी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ थी जो साउथ एक्टर विजय सेतुपति के साथ नजर आईं. फिल्म में दोनों की कैमेस्ट्री कतो खूब पसंद किया गया था.

Published at : 29 Jun 2025 02:42 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

[ad_2]
विक्की कौशल ने खोला पत्नी का राज, बोलीं- कैटरीना सलाह देती हैं पर मुझसे लेती नहीं हैं

India’s T20 World Cup 2024 Triumph: A year of glory Today Sports News

India’s T20 World Cup 2024 Triumph: A year of glory Today Sports News

पूर्व विधायक अजनाला ने मजीठिया के खिलाफ दर्ज करवाए बयान:  कहा-मजीठिया ने नशा तस्कर को जिगरी यार कहकर मिलवाया, मैंने पूर्व CM को भी इस बारे में बताया – Punjab News Chandigarh News Updates

पूर्व विधायक अजनाला ने मजीठिया के खिलाफ दर्ज करवाए बयान: कहा-मजीठिया ने नशा तस्कर को जिगरी यार कहकर मिलवाया, मैंने पूर्व CM को भी इस बारे में बताया – Punjab News Chandigarh News Updates