in

‘विकेट इतना बुरा नहीं था…’, PBKS से हारने के बाद बल्लेबाजों पर भड़के RCB कप्तान रजत पाटीदार Today Sports News

‘विकेट इतना बुरा नहीं था…’, PBKS से हारने के बाद बल्लेबाजों पर भड़के RCB कप्तान रजत पाटीदार Today Sports News

[ad_1]

RCB vs PBKS IPL 2025: रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शुक्रवार को पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार गई. 7 मैचों में ये आरसीबी की तीसरी हार थी और तीनों हार उसे अपने होम ग्राउंड (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम) पर मिली. बारिश से प्रभावित इस मैच में आरसीबी 14 ओवरों में 95 रन ही बना पाई. लक्ष्य को पंजाब ने 11 गेंद शेष हासिल कर जीत दर्ज की. मैच के बाद रजत पाटीदार ने माना कि बल्लेबाजी में उनकी टीम फ्लॉप रही, जो हार का मुख्य कारण बनी.

फिल साल्ट (4), विराट कोहली (1), लियाम लिविंगस्टोन (4), जितेश शर्मा (2) आदि टॉप बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. रजत पाटीदार ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए, जब वह आउट हुए तब आरसीबी का स्कोर 41 पर 6 विकेट था. 42 पर 7वां विकेट गिरा तब लगा कि शायद पूरी टीम 50 भी ना बना पाए. लेकिन टिम डेविड ने 26 गेंदों में 50 रनों की अच्छी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए. बेशक आरसीबी मैच हारी लेकिन टिम डेविड को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

मैच के बाद रजत पाटीदार का बयान

रजत पाटीदार ने मैच के बाद कहा, “शुरू में गेंद चिपकी हुई थी. लेकिन मुझे लगता है कि हम एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में और बेहतर कर सकते थे. बल्लेबाजी में पार्टनरशिप महत्वपूर्ण होती हैं. हम लगातार विकेट खोते रहे. हमने परिस्थितियों के कारण पडिक्कल को बाहर रखा था. विकेट इतना बुरा नहीं था. बारिश के चलते यह लंबे समय तक कवर में था. इससे पंजाब को मदद मिली और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, उसका श्रेय उन्हें जाता है. गेंदबाजी इकाई बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हमें अपनी गेंदबाजी इकाई पर भरोसा है, कभी-कभी यह बल्लेबाज चलते हैं कभी-कभी नहीं. हम पहले बल्लेबाजी इकाई को देखेंगे.”

ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 7 मैचों में तीसरी हार है. अभी टीम अंक तालिका में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. आरसीबी के अब 7 मैच और बचे हुए हैं. अगर आरसीबी 5 मैच जीते तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग कन्फर्म होगा, जबकि अगर वह सिर्फ 4 ही मैच जीतती है तो अन्य टीमों का प्रदर्शन उसके क्वालीफाई करने या ना करने में महत्वपूर्ण रोल निभाएगा.



[ad_2]
‘विकेट इतना बुरा नहीं था…’, PBKS से हारने के बाद बल्लेबाजों पर भड़के RCB कप्तान रजत पाटीदार

सिर्फ एक आदत को सुधारें, लिवर डिजीज़ का खतरा आधा करें! Health Updates

सिर्फ एक आदत को सुधारें, लिवर डिजीज़ का खतरा आधा करें! Health Updates

कर्नाटक में परीक्षा के दौरान जनेऊ और कलावा उतरवाने के मामले में बड़ा एक्शन – India TV Hindi Politics & News

कर्नाटक में परीक्षा के दौरान जनेऊ और कलावा उतरवाने के मामले में बड़ा एक्शन – India TV Hindi Politics & News