in

विकास : विधानसभा चुनाव से पहले नगर परिषद को बड़ी परियोजनाएं मंजूर होने की उम्मीद Latest Haryana News

विकास : विधानसभा चुनाव से पहले नगर परिषद को बड़ी परियोजनाएं मंजूर होने की उम्मीद Latest Haryana News


भिवानी। विधानसभा चुनाव से पहले नगर परिषद की बड़ी परियोजनाओं को मुख्यालय से मंजूरी मिल सकती है। नगर परिषद ने शहर के सुंदरीकरण, सफाई का ठेका, 35 कॉलोनियां अधिकृत करने, शहर में नाला निर्माण, स्ट्रीट लाइट ऑटोमेटिक पैनल सिस्टम विकसित करने की मुख्य परियोजनाओं के प्रस्ताव मुख्यालय भेजे हैं। मुख्यालय ने कुछ विकास मसौदों पर आपत्ति भी दर्ज कराई है, जिसको दूर करने में नगर परिषद के अधिकारी तत्परता दिखा रहे हैं। सभी प्रस्तावों को मंजूरी दिलाने के लिए नगर परिषद के अधिकारी विकास मसौदों के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं।

Trending Videos

नगर परिषद ने करोड़ों रुपये के विकास कार्याें के मसौदे मुख्यालय में मंजूरी के लिए भेजे हैं इन मसौदों पर मुख्यालय की कई बार आपत्ति दर्ज हो चुकी है, जिन्हें दूर करने के बाद फिर से भेजा गया है। अब विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता का पेच फंस सकता है।

इससे बचने के लिए नगर परिषद अधिकारी बड़ी विकास परियोजनाओं के बारे में मुख्यालय से रोजाना जानकारी ले रहे हैं। जिन पर आने वाली दिक्कत को तत्काल दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में अगर चुनावी आचार संहिता से पहले इन मसौदों पर काम शुरू नहीं हुआ तो इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

ये हैं शहर की बड़ी विकास परियोजनाएं

नगर परिषद की बड़ी विकास परियोजनाओं का काम लंबित है, यानी इसकी प्रक्रिया अभी चल रही है। इसमें शहर के हांसी रोड, रोहतक रोड और लोहारू रोड का करीब साढ़े सात करोड़ रुपये से सुंदरीकरण होना है। शहर में स्ट्रीट लाइटों को स्वचालित पैनल से जोड़ने का काम भी करीब 15 करोड़ रुपये में किया जाना है। पूरे शहर की सफाई का 16.5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी मुख्यालय में लंबित है। इस पर फिलहाल आपत्ति दर्ज की गई है, जिसे दूर करने में अधिकारी जुटे हैं। शहर की 35 अनधिकृत कॉलोनी भी अधिकृत होनी हैं। माल रोड पर करीब साढ़े छह करोड़ रुपये से काम होना है। नेहरू पार्क में करीब ढाई करोड़ रुपये से सुंदरीकरण किया जाना है। शहर में चार करोड़ रुपये से करीब 12 किलोमीटर दायरे में नाले भूमिगत पाइप में बदले जाने हैं। ढाई करोड़ रुपये से दिनोद रोड के आरसीसी सड़क की निविदा भी होनी है। सेक्टर 13 और 23 की सड़कों समेत साढ़े तीन सौ गलियों के निर्माण की निविदा प्रक्रिया भी पूरी की जानी है।

नगर परिषद शहर के चहुमुखी विकास और सुंदरीकरण के लिए बड़े कदम उठा रही है। इसके तहत शहर के सभी मुख्य रास्तों का सुंदरीकरण होना है। शहर में माल रोड भी बनेगी। शहर की अनधिकृत कॉलोनी को अधिकृत किया जाएगा। नगर परिषद की बड़ी विकास परियोजनाओं के लिए मुख्यालय से अधिकारी लगातार संपर्क में हैं। हमारा प्रयास है कि इन परियोजनाओं के बजट को जल्द मंजूरी मिल जाए, जिसके बाद इन कार्यों को सिलसिलेवार कराने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। -भवानी प्रताप, चेयरपर्सन प्रतिनिधि, नगर परिषद, भिवानी।


विकास : विधानसभा चुनाव से पहले नगर परिषद को बड़ी परियोजनाएं मंजूर होने की उम्मीद

Bhiwani News: क्लर्काें की हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज रहा ठप Latest Haryana News

Bhiwani News: क्लर्काें की हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज रहा ठप Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में ढोल नगाड़ों के साथ गांव पहुंचे हॉकी स्टार सुमित, किया भव्य स्वागत Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में ढोल नगाड़ों के साथ गांव पहुंचे हॉकी स्टार सुमित, किया भव्य स्वागत Latest Haryana News