in

विकास के लिए सहकारिता समितियों से जुड़े लोग : मुख्यमंत्री Latest Haryana News

विकास के लिए सहकारिता समितियों से जुड़े लोग : मुख्यमंत्री  Latest Haryana News


लेजर वैली पार्क में 71वें राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह का किया गया आयोजन

– नारायणगढ़ में अत्याधुनिक सहकारी चीनी मिल की जाएगी स्थापित

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से विकसित भारत-विकसित हरियाणा के विजन को साकार करने के लिए सहकारी समितियों से सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया। वह बृहस्पतिवार को लेजर वैली पार्क में 71वें राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के समापन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ में जल्द ही एक नई अत्याधुनिक सहकारी चीनी मिल स्थापित की जाएगी। इसके अलावा, कुरुक्षेत्र में एक आधुनिक सूरजमुखी तेल पेराई मिल और रेवाड़ी में देश की सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल स्थापित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की सहकारिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगभग 40 पहल की गई हैं। सभी 19 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों ने राज्यभर में 7 लाख से अधिक किसानों को रुपये किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। इसके अलावा, गोदाम विकास के लिए 11 पैक्स केंद्रों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समय पर कर्ज की अदायगी करने वालों के लिए ब्याज राहत योजना के तहत 50 प्रतिशत की छूट दी है। अब तक 101 करोड़ रुपये की ब्याज राहत दी जा चुकी है। कार्यक्रम में उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सहकारी समितियों, पैक्स, चीनी मिलों सहित अन्य सहकारी संस्थाओं को भी सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि सहकारी दुग्ध उत्पादक समिति के सदस्यों की बेटियों की शादी के लिए कन्यादान योजना के तहत लाभ दिया जाता है। उनके मेधावी बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 10 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को 2100 रुपये और कक्षा 12 के लिए 5100 रुपये प्रदान किए जाते हैं। कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक मुकेश शर्मा, तेजपाल तंवर, बिमला चौधरी, हरिंदर सिंह, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता और शुगर फेड के चेयरमैन धर्मबीर सिंह डागर हैफेड के एमडी जे.गणेशन, डिविजनल कमिश्नर रमेश चंद्र बिढान आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हैफेड को दुबई और अन्य देशों से बासमती चावल के निर्यात के लिए ऑर्डर मिल रहे हैं, जिसमें 1200 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 1 लाख मीट्रिक टन चावल निर्यात किया गया है। हैफेड ने रेवाड़ी और नारनौल में नई तेल मिलें, साथ ही रादौर में हल्दी का प्लांट भी स्थापित किया है। रोहतक में 180 करोड़ रुपये की लागत से मेगा फूड पार्क स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की चीनी मिलें पूरी क्षमता से चल रही हैं, 360 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करके इस सीजन में 35 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। पानीपत, रोहतक, करनाल, शाहाबाद और गोहाना की सहकारी चीनी मिलों ने 2023-24 के पेराई सीजन के दौरान राज्य पावर ग्रिड को 13 करोड़ यूनिट बिजली बेचकर 63 करोड़ रुपये कमाए हैं।

राज्य सरकार सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से कर रही है

इस अवसर पर हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगभग 33,000 कार्यात्मक सहकारी समितियां हैं, जिनमें लगभग 55 लाख लोग शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर गांव में एक सहकारी समिति या पैक्स होनी चाहिए।


विकास के लिए सहकारिता समितियों से जुड़े लोग : मुख्यमंत्री

Gurugram News: देखरेख के अभाव में खंडहर बना स्वास्थ्य केंद्र, नसीब नहीं हुई बुखार की दवा  Latest Haryana News

Gurugram News: देखरेख के अभाव में खंडहर बना स्वास्थ्य केंद्र, नसीब नहीं हुई बुखार की दवा Latest Haryana News

Gurugram News: प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रशासन सख्त, कमेटी कर रही निगरानी  Latest Haryana News

Gurugram News: प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रशासन सख्त, कमेटी कर रही निगरानी Latest Haryana News