in

विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचीं नंबर-1 सबालेंका: टेलर फ्रिट्ज भी मेंस सिंगल्स के अगले राउंड में; मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 जोड़ी जीती Today Sports News

विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचीं नंबर-1 सबालेंका:  टेलर फ्रिट्ज भी मेंस सिंगल्स के अगले राउंड में; मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 जोड़ी जीती Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड नंबर-1 सबालेंका ने पहला सेट हारने के बावजूद क्वार्टरफाइनल जीता।

विंबलडन में मंगलवार को वर्ल्ड नंबर-1 एरिना सबालेंका ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने जर्मनी की लौरा सिगमंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पहला सेट हारने के बाद वापसी की और मुकाबला जीता। मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-5 टेलर फ्रिट्ज ने भी क्वार्टर फाइनल जीत लिया।

टेलर फ्रिट्ज सेमीफाइनल में पहुंचे मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-5 अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने 4 सेट में मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में रूस के केरेन काचनोव को 6-3, 6-4, 1-6, 7-6 (7-4) से हरा दिया। अब उनका मुकाबला कैमरन नोरी और कार्लोस अल्काराज के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।

टेलर फ्रिट्ज सेमीफाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से भिड़ सकते हैं।

टेलर फ्रिट्ज सेमीफाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से भिड़ सकते हैं।

मेंस डबल्स में नंबर-1 जोड़ी जीती मेंस डबल्स में अर्जेंटीना के मार्सेलो अरेवालो और क्रोएशिया के मैट पाविच की वर्ल्ड नंबर-1 जोड़ी ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। दोनों ने वर्ल्ड नंबर-10 फ्रांस के इडोर्ड रोजर वैसलिन और मोनाको के ह्यूगो नायस की जोड़ी को 6-4, 6-7 (2-7), 7-6 (10-5) के करीबी अंतर से हरा दिया।

क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के रिंकी हिजिकाता और नीदरलैंड के डेविड पेल की जोड़ी को भी जीत मिली। दोनों ने ब्राजील के राफेल मातोस और मार्सेलो मेलो की जोड़ी को 7-6 (7-5), 6-4 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली।

सबालेंका सेमीफाइनल में पहुंचीं विमेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 बेलारूस की एरिना सबालेंका ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की लौरा सिगमंड के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बावजूद जीत दर्ज कर ली। सिगमंड ने 6-4 से पहला सेट जीता। सबालेंका ने 6-2, 6-4 के अंतर से बाकी 2 सेट जीते और मैच अपने नाम कर लिया।

एरिना सबालेंका अब तक 1 भी विंबलडन फाइनल नहीं खेल सकी हैं।

एरिना सबालेंका अब तक 1 भी विंबलडन फाइनल नहीं खेल सकी हैं।

विमेंस डबल्स में हारी वर्ल्ड नंबर-16 जोड़ी विमेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में उलटफेर देखने को मिला। अमेरिका की डिजारे क्रवजिक और ऑस्ट्रेलिया की ओलिविया गाडेकी की गैर वरीय जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-16 अमेरिका की कैरोलिन डोलेहाइड और सोफिया केनिन की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हरा दिया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचीं नंबर-1 सबालेंका: टेलर फ्रिट्ज भी मेंस सिंगल्स के अगले राउंड में; मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 जोड़ी जीती

ईशा गुप्ता नहीं, इस ब्रिटिश सिंगर को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या? एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप पर खुद तोड़ी चुप्पी Today Sports News

ईशा गुप्ता नहीं, इस ब्रिटिश सिंगर को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या? एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप पर खुद तोड़ी चुप्पी Today Sports News

श्रीलंका ने बांग्लादेश को तीसरा वनडे 99 रन से हराया:  सेंचुरी लगाने वाले कुसल मेंडिस प्लेयर ऑफ द मैच; सीरीज 2-1 से जीती Today Sports News

श्रीलंका ने बांग्लादेश को तीसरा वनडे 99 रन से हराया: सेंचुरी लगाने वाले कुसल मेंडिस प्लेयर ऑफ द मैच; सीरीज 2-1 से जीती Today Sports News