[ad_1]
10जेएनडी23-महान शक्ति संगठन के 11वें स्थापना दिवस पर आशीर्वाद देते हुए सुखदेव महाराज। स्रोत स्व
जींद। महान शक्ति संगठन के 11वें स्थापना दिवस पर कला धाम मंदिर में चल रहे 11 दिवसीय महा अखंड जाप में शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने विश्व कल्याण व सर्व सुख शांति के लिए पूर्ण आहुति डाली। इस दौरान सत्संग प्रवचन एवं नाम दीक्षा समारोह और भंडारे का आयोजन भी किया। इस दौरान ऋ षि सुखदेव महाराज ने कहा कि हृदय में ज्ञान का दीपक जलाकर अनंत दिव्य प्रकाश करने वाले सतगुरु साक्षात भगवान ही है। पूर्ण सतगुरु तो सत्य गूढ़ ज्ञान एवं वास्तविक आनंद के अथाह सागर हैं। वह भक्त की जीवन रुपी नैया को भवसागर से पार उतारते हैं और अपने सच्चे भक्त को परमपिता प्रभु भगवान के असली माल, सत्य ज्ञान और वास्तविक आनंद से भरपूर बनाते हैं। इस कीमती मनुष्य जीवन में पूर्ण पारब्रह्म महान सतगुरु का मिलना ही प्रभु भगवान की सबसे बड़ी कृपा है, क्योंकि पूर्ण सतगुरु ही इंसान को अज्ञान रूपी अंधकार से निकालकर ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाते हैं और भक्त के घट में करोड़ों सूरजों का प्रकाश करके उसे असली आनंद की अनुभूति कराते हैं। इस दौरान ओमप्रकाश कंसल, पवन बंसल, दीपक बंसल, रितिक बंसल, अनिल गोयल, विजय बंसल, साहिल, पदम जैन, सन्नी बंसल, तेलू राम अग्रवाल, रमेश, मुकेश, राकेश, प्रदीप व विजय मौजूद रहे।
रामकुमार। – फोटो : रामकुमार। संवाद
[ad_2]