{“_id”:”67ace3f6e0eeb5a70d04cc2f”,”slug”:”assessing-the-purpose-of-the-annual-festival-and-encouraging-them-principal-poonia-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129872-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”वार्षिकोत्सव का उद्देश्य का आकलन कर उनका उत्साहवर्धन करना : प्राचार्य पूनिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव बजीणा पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित छात्राओ
भिवानी। निजी स्कूलों की तर्ज पर गांव बजीणा स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम हुए। इस दौरान छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की खेल प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक गतिविधियां और एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बजीणा की सरपंच सुंदरी देवी व सरपंच प्रतिनिधि छोटेलाल ने शिरकत की।
Trending Videos
कार्यक्रमों की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य अनूप सिंह पूनिया ने की और मंच का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता रमेश रोहिल्ला ने किया। प्राचार्य अनूप सिंह पूनिया ने कहा कि वार्षिकोत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की वर्ष भर की गतिविधियों का आकलन करते हुए उनका उत्साहवर्धन करना है, ताकि वे आगामी वर्ष में और भी बेहतर तरीके से कार्य करते हुए न केवल शैक्षणिक, बल्कि अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
सरपंच सुंदरी देवी ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वे शिक्षा तक सीमित न रहे और अन्य खेल सहित अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सकें। वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में विद्यालय प्रवक्ता प्रिंस, जितेंद्र, अनिल शर्मा, रामअवतार, शैलेश कुमार, अजय कुमार, राजेश यादव, विजय कुमार, धर्म सिंह और सांस्कृतिक गतिविधियों में निर्णायक मंडल में सुनीता, सीमा, रीतिका, नीलम, मुनेश, किरण देवी रही। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी में रीचा, सरला, मंजू, ज्योति सहित अन्य शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
[ad_2]
वार्षिकोत्सव का उद्देश्य का आकलन कर उनका उत्साहवर्धन करना : प्राचार्य पूनिया