in

वाराणसी पहुंचीं सारा अली खान, गंगा आरती के बाद विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन Latest Entertainment News

वाराणसी पहुंचीं सारा अली खान, गंगा आरती के बाद विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन Latest Entertainment News

[ad_1]

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों वायरल हुई है जिसमें सारा अली खान को वाराणसी की गंगा आरती में शामिल होते हुए देखा गया. ये तस्वीरें और वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर कब्जा कर चुकी हैं. यहां पहुंच कर एक्ट्रेस ने क्या- क्या किया जानिए हर एक चीज डिटेल में.

गंगा आरती और मंत्रोच्चार से मिलती है मन को शांति
शनिवार शाम बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान वाराणसी पहुंचीं. यहां उन्हें पूरे विधि-विधान और परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना करते हुए देखा गया. दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन किए.

एक्ट्रेस का मानना है कि गंगा आरती, मंत्रोच्चार और घंटों की आवाज से उनके मन को शांति मिलती है. जब उनका मन अशांत होगा है वो काशी आ जाती हैं. घाट किनारे बैठे हुए एक्ट्रेस ने लंबे समय तक ध्यान किया. गंगा आरती के दौरान एक्ट्रेस हाथ जोड़कर और आंखें बंद कर ध्यान मुद्रा में बैठी रहीं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस खास मौके पर गंगा सेवा निधि द्वारा एक्ट्रेस के लिए खास सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया था. इसके पहले भी 2020 में एक्ट्रेस को उनकी मां के संग वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होते देखा गया था. एक्ट्रेस का कहना है मन अशांत होने पर उन्हें यहां आना बहुत अच्छा लगता है. काशी से उनका इमोशनल कनेक्शन किसी से छुपा नहीं है. इसके बाद उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी ली.

सारा अली खान का वर्कफ्रंट
वैसे तो कई बार सारा अली खान को धार्मिक स्थानों पर देखा गया है. वो महादेव की बहुत बड़ी भक्त हैं और अक्सर शिव जी के तीर्थ स्थानों का दौरा करती हैं. प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्मी पर्दे पर अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ में देखा गया था. फिल्म को ऑडियंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. इसके साथ ही इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो वो सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अनटाइटल्ड रॉमकॉम फिल्म में भी नजर आने वाली हैं.



[ad_2]
वाराणसी पहुंचीं सारा अली खान, गंगा आरती के बाद विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन

KBC में अमिताभ बच्चन ने विराट कोहली पर पूछा ये सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब? Today Sports News

KBC में अमिताभ बच्चन ने विराट कोहली पर पूछा ये सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब? Today Sports News

In Tianjin, PM Oli expresses Nepal’s “strong objection” to India-China trade through Lipu Lekh Pass  Today World News

In Tianjin, PM Oli expresses Nepal’s “strong objection” to India-China trade through Lipu Lekh Pass Today World News