वारदात दर वारदात : युवकों ने दूधिया को लूटा, चोरों ने खंगाले मकान व दुकान


ख़बर सुनें

रोहतक। जिले में वारदात दर वारदात हो रही हैं। इंद्रगढ़ में जहां दो युवकों ने दूधिया पर राड से हमला करके 40 हजार रुपये लूट लिए, वहीं पाड़ा मोहल्ले में आभूषण व्यापारी के घर से चोर पांच लाख के जेवरात व नकदी चुराकर ले गए। साथ ही डेयरी मोहल्ले में मकान व दुकान से 50 हजार की नकदी व सामान चोरी हो गया। जबकि टिटौली की युवती से फर्नीचर खरीद के नाम पर 30 हजार रुपये ठग लिए गए हैं। इस संबंध में लाखनमाजरा, पुरानी सब्जी मंडी, सदर व अर्बन एस्टेट थाने में केस दर्ज किए गए हैं।
रोहतक से इंद्रगढ़ दूध सप्लाई करके लौट रहे दूधिया से 40 हजार लूटे
पुलिस के मुताबिक इंद्रगढ़ गांव निवासी अशोक ने दी शिकायत में बताया कि वह दूध बेचने का कार्य करता है। रविवार को रोहतक दूध सप्लाई करके बाइक पर घर जा रहा था। रात करीब 10 बजे गांव के मेन अड्डे पर युवक मोहित व रोहित मिले। दोनों ने उसे रोक लिया और दूध के 40 हजार रुपये भी छीन लिए। उसने पैसे वापस लेने के लिए गुहार लगाई, लेकिन युवकों ने एक न सुनी। उसे सरिये से वार करके घायल कर दिया और मोबाइल भी छीन लिया। धमकी दी कि अगर पुलिस को खबर की तो जान से मार देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आभूषण व्यापारी के घर से पांच लाख का सोना व नकदी चोरी
पुलिस के मुताबिक पाड़ा मोहल्ला निवासी राजेश वर्मा ने दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार सहित भई के घर राजेंद्र नगर में गया हुआ था। रविवार रात करीब नौ बजे वापस आया तो मकान का ताला टूटा मिला। सारा सामान बिखरा हुआ था। अंदर से चोर 100 ग्राम के जेवरात ले गए, जिसमें एक हार, चेन, 8 अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी व एक जोड़ी बाली शामिल हैं। साथ ही 25 हजार रुपये की नकदी भी नहीं मिली। चोर करीब पांच लाख का सोना ले गए। मामले की सूचना पाकर सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करके केस दर्ज किया।
डेयरी मोहल्ले में मकान व दुकान से 50 हजार के जेवरात व नकदी चुराई
पुलिस के मुताबिक डेयरी मोहल्ला निवासी बिजेंद्र ने दी शिकायत में बताया कि उसने घर के साथ ही परचून की दुकान खोल रखी है। सोमवार तड़के करीब सवा 3 बजे चोर मकान व दुकान के अंदर दाखिल हुए। घर के अंदर रखी अलमारी से 50 हजार की नकदी, सोने की बाली और दुकान से 1500 रुपये ले गए। मामले की सूचना पुलिस का दी गई। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज किया।
टिटौली गांव की युवती से फर्नीचर खरीदने के नाम पर ठगी
पुलिस के मुताबिक टिटौली गांव की टिटौली निवासी रीना ने दी शिकायत में बताया है कि 27 जून को उसके पास ऑनलाइन फर्नीचर खरीदने का संदेश आया था। फिर दूसरे मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आई। इसके बाद आरोपियों ने उससे फर्नीचर खरीद के नाम पर तीन बार में 30 हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से ठग लिए। पीड़िता ने सदर थाना पुलिस को मामले की शिकायत की। पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिटायर कर्मचारी से ब्याज पर ली 23 लाख की नकदी नहीं लौटा रहा
पुलिस के मुताबिक रामगोपाल कॉलोनी निवासी दयानंद मलिक ने दी शिकायत में बताया कि वह सेवानिवृत्त कर्मचारी है। उसकी सुरेश से जान-पहचान थी। सुरेश ने उससे कारोबार चालू करने के लिए ब्याज पर 23 लाख रुपये लिए थे। छह लाख नकद दिए जबकि 17 लाख रुपये अलग-अलग समय पर बैंक खाते मेें ट्रांसफर किए गए। अब आरोपी पैसे नहीं दे रहा है। बार-बार मांगने पर धमकी देता है कि तुझे मार दूंगा या खुद आत्महत्या कर लूंगा। इतना ही नहीं, अब तो परिवार सहित रोहतक छोड़कर चला गया है। फोन पर आरोपी अपना पता नहीं बताता। कहता है कि अब पैसे भूल जाओ। पैसे वापस न मिलने पर उसकी भूखों मरने की नौबत आ गई है। पीड़ित ने इस संबंध में गृहमंत्री अनिल विज को भी शिकायत की है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।

रोहतक। जिले में वारदात दर वारदात हो रही हैं। इंद्रगढ़ में जहां दो युवकों ने दूधिया पर राड से हमला करके 40 हजार रुपये लूट लिए, वहीं पाड़ा मोहल्ले में आभूषण व्यापारी के घर से चोर पांच लाख के जेवरात व नकदी चुराकर ले गए। साथ ही डेयरी मोहल्ले में मकान व दुकान से 50 हजार की नकदी व सामान चोरी हो गया। जबकि टिटौली की युवती से फर्नीचर खरीद के नाम पर 30 हजार रुपये ठग लिए गए हैं। इस संबंध में लाखनमाजरा, पुरानी सब्जी मंडी, सदर व अर्बन एस्टेट थाने में केस दर्ज किए गए हैं।

रोहतक से इंद्रगढ़ दूध सप्लाई करके लौट रहे दूधिया से 40 हजार लूटे

पुलिस के मुताबिक इंद्रगढ़ गांव निवासी अशोक ने दी शिकायत में बताया कि वह दूध बेचने का कार्य करता है। रविवार को रोहतक दूध सप्लाई करके बाइक पर घर जा रहा था। रात करीब 10 बजे गांव के मेन अड्डे पर युवक मोहित व रोहित मिले। दोनों ने उसे रोक लिया और दूध के 40 हजार रुपये भी छीन लिए। उसने पैसे वापस लेने के लिए गुहार लगाई, लेकिन युवकों ने एक न सुनी। उसे सरिये से वार करके घायल कर दिया और मोबाइल भी छीन लिया। धमकी दी कि अगर पुलिस को खबर की तो जान से मार देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आभूषण व्यापारी के घर से पांच लाख का सोना व नकदी चोरी

पुलिस के मुताबिक पाड़ा मोहल्ला निवासी राजेश वर्मा ने दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार सहित भई के घर राजेंद्र नगर में गया हुआ था। रविवार रात करीब नौ बजे वापस आया तो मकान का ताला टूटा मिला। सारा सामान बिखरा हुआ था। अंदर से चोर 100 ग्राम के जेवरात ले गए, जिसमें एक हार, चेन, 8 अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी व एक जोड़ी बाली शामिल हैं। साथ ही 25 हजार रुपये की नकदी भी नहीं मिली। चोर करीब पांच लाख का सोना ले गए। मामले की सूचना पाकर सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करके केस दर्ज किया।

डेयरी मोहल्ले में मकान व दुकान से 50 हजार के जेवरात व नकदी चुराई

पुलिस के मुताबिक डेयरी मोहल्ला निवासी बिजेंद्र ने दी शिकायत में बताया कि उसने घर के साथ ही परचून की दुकान खोल रखी है। सोमवार तड़के करीब सवा 3 बजे चोर मकान व दुकान के अंदर दाखिल हुए। घर के अंदर रखी अलमारी से 50 हजार की नकदी, सोने की बाली और दुकान से 1500 रुपये ले गए। मामले की सूचना पुलिस का दी गई। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज किया।

टिटौली गांव की युवती से फर्नीचर खरीदने के नाम पर ठगी

पुलिस के मुताबिक टिटौली गांव की टिटौली निवासी रीना ने दी शिकायत में बताया है कि 27 जून को उसके पास ऑनलाइन फर्नीचर खरीदने का संदेश आया था। फिर दूसरे मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आई। इसके बाद आरोपियों ने उससे फर्नीचर खरीद के नाम पर तीन बार में 30 हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से ठग लिए। पीड़िता ने सदर थाना पुलिस को मामले की शिकायत की। पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

रिटायर कर्मचारी से ब्याज पर ली 23 लाख की नकदी नहीं लौटा रहा

पुलिस के मुताबिक रामगोपाल कॉलोनी निवासी दयानंद मलिक ने दी शिकायत में बताया कि वह सेवानिवृत्त कर्मचारी है। उसकी सुरेश से जान-पहचान थी। सुरेश ने उससे कारोबार चालू करने के लिए ब्याज पर 23 लाख रुपये लिए थे। छह लाख नकद दिए जबकि 17 लाख रुपये अलग-अलग समय पर बैंक खाते मेें ट्रांसफर किए गए। अब आरोपी पैसे नहीं दे रहा है। बार-बार मांगने पर धमकी देता है कि तुझे मार दूंगा या खुद आत्महत्या कर लूंगा। इतना ही नहीं, अब तो परिवार सहित रोहतक छोड़कर चला गया है। फोन पर आरोपी अपना पता नहीं बताता। कहता है कि अब पैसे भूल जाओ। पैसे वापस न मिलने पर उसकी भूखों मरने की नौबत आ गई है। पीड़ित ने इस संबंध में गृहमंत्री अनिल विज को भी शिकायत की है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।

.


What do you think?

कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 13 नए केस मिल

सेक्टर 14 में खुला जिले का पहला साइबर थाना, सीधी दर्ज करवा सकेंगे एफआईआर