[ad_1]
दुनिया के शानदार स्टेडियम में से एक वानखेड़े स्टेडियम के 50वीं साल गिरह में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने कार्यक्रम का आयोजन किया है।
MCA अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने बताया की 19 जनवरी को होने वाले शो में मुंबई के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एक साथ नजर आएंगे। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार अवधूत गुप्ते और अजय-अतुल परफॉर्म करेंगे। बाद में लेजर शो भी होगा। वानखेड़े स्टेडियम में विजय मर्चेंट, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज मुंबई के क्रिकेटरों के नाम पर स्टैंड हैं।
स्टेडियम का पहला मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच जनवरी 1975 में खेला गया था। इसी मैदान में भारत ने श्रीलंका को हराकर वनडे वर्ल्ड कप जीता था। 2013 में सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला था।

28 साल बाद भारत ने वनडे वर्ल्ड कप जीता 1983 में पहला वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद 2011 के फाइनल में भारत ने इसी स्टेडियम में 28 साल का सूखा खत्म करके वर्ल्ड कप जीता था। टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था।
वानखेड़े में कई बेहतरीन पारियां खेली गई है। 1978-79 की सीरीज में सुनील गावस्कर की वेस्टइंडीज के खिलाफ 205 रन की पारी और उसी मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान एल्विन कालीचरण की 187 रन की पारी। वानखेड़े में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया बेस्ट स्कोर विनोद कांबली के नाम है, जिन्होंने 1992-93 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने तीसरे टेस्ट में 224 रन बनाए थे।
इसी मैदान में रवि शास्त्री ने 1984-85 में बड़ौदा के तिलक राज के एक ओवर में छह छक्के लगाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाया था।

वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम।
सचिन तेंदुलकर ने इसी स्टेडियम में संन्यास लिया 14 नवंबर 2013 को क्रिकेट गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का अंतिम मैच यहीं खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने इनिंग और 126 रन से जीत दर्ज की थी। सचिन ने इस मुकाबले में 118 बॉल पर 12 चौके की मदद से 74 रन बनाए थे।

जब सचिन आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टडियम में उतरे थे।
वेस्टइंडीज ने खेला था पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 1974-75 में खेला गया था, जब वेस्टइंडीज ने भारत का दौरा किया था। क्लाइव लॉयड ने नाबाद 242 रन बनाए थे और भारत 201 रन से हार गया था। टेस्ट में भीड़ ने हंगामा भी किया था, जब लॉयड का स्वागत करने के लिए मैदान पर आए एक फैंस ने पुलिसकर्मी के साथ लड़ाई की थी।
स्टेडियम बनने के 2 दशक बाद भारत ने पहला मैच जीता 32 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम में भारत ने अपना पहला मैच 20 साल बाद 1984 में जीता था। टीम ने इंग्लैंड की 8 विकेट से हराया था। मैदान में गरवारे पवेलियन और टाटा एंड है,, जिन दोनों छोर से गेंदबाजी होती है। इस मैच में रवि शास्त्री (142) और सैयद किरमानी (102) ने शतक लगाया था।
[ad_2]
वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पर कार्यक्रम होगा: इसी स्टेडियम में 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीते; 2013 में सचिन ने अपना आखिरी मैच यहीं खेला