in

वह रील, जिसके बाद टेनिस प्लेयर की हत्या हुई: राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी; पिता के पास परिचितों के एतराज आए – gurugram News Chandigarh News Updates

वह रील, जिसके बाद टेनिस प्लेयर की हत्या हुई:  राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी; पिता के पास परिचितों के एतराज आए – gurugram News Chandigarh News Updates

[ad_1]

इस रील में राधिका इनामुल के कंधे पर सिर रख रही है। आरोप है कि इसी वीडियो पर पिता को आपत्ति थी। (वीडियो सोर्स-लिटिल लायंस फिल्म्स)

हरियाणा के गुरुग्राम में जिस रील के बाद पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी राधिका यादव की हत्या कर दी, वह सामने आ गई है। रील राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें वह को-एक्टर इनामुल हक के साथ नजर आ रही थी। इस वीडियो में राधिका के इनामुल के स

.

यहां तक कि परिचितों ने पिता दीपक यादव के पास एतराज जताने शुरू कर दिए थे। इसके बाद पहले राधिका यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हुआ। फिर उसकी हत्या हो गई।

रील के विवाद की पुष्टि सेक्टर 57, वजीराबाद स्थित सुशांत लोक, फेज टू के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन यादव ने भी की।

पवन यादव ने कहा-

कुछ लोगों ने राधिका की एक रील पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे परिवार में विवाद हुआ और राधिका को सोशल मीडिया अकाउंट हटाना पड़ा।

QuoteImage

राधिका ने एक्टर इनामुल हक के साथ कारवां सॉन्ग में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था। यह गाना तो 2 मिनट 55 सेकेंड का है, लेकिन इसके प्रचार के लिए 42 सेकेंड की रील बनाई गई थी। जिसकी शुरुआत के 17 सेकेंड में राधिका सिर्फ को-एक्टर इनामुल के कंधे पर सिर रखे हुए दिखाई देती है और इनामुल ने उसका हाथ भी पकड़ा हुआ है।

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव, जिसकी पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी।

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव, जिसकी पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी।

रील के बाद मर्डर क्यों?

पिता ने गाना सुना, वीडियो नहीं देखा था को-एक्टर इनामुल हक का कहना है कि उसने गाने की वीडियो शूटिंग से पहले गाना राधिका को भेजा था। राधिका ने कहा था कि उसके पिता को गाना पसंद आया। हालांकि यहां गौर करने वाली बात है कि तब पिता दीपक यादव ने गाना सिर्फ सुना था, उसका वीडियो नहीं बना था तो बेटी ने उसमें क्या एक्टिंग की, इसके बारे में उन्हें पता नहीं था।

पहले राधिका ने इसका प्रचार नहीं किया इसके बाद गाने की शूटिंग हुई। गाना 20 जून को रिलीज हो गया, लेकिन राधिका ने उसका प्रचार नहीं किया था। इसकी पुष्टि करते हुए इनामुल ने कहा कि वीडियो रिलीज होने के तुरंत बाद राधिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी, जिसमें उसने बताया कि उसके दादा का निधन हो गया। इसी वजह से उसने गाने का प्रचार नहीं किया।

स्टोरी लगाई तो परिचितों को पता चला, एतराज आने लगे इसके बाद राधिका ने कुछ दिन पहले 42 सेकेंड की रील अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की। रील अपलोड होते ही उसके परिवार के परिचितों ने भी उसे देखा। संभव है कि उनके ग्रुप में भी यह रील शेयर की गई होगी। इसके बाद उसमें राधिका के एक्टर इनामुल के साथ फिल्माए सीन परिचितों को अच्छे नहीं लगे। उसके नीचे आपत्तिजनक कमेंट आने लगे। इससे एतराज पिता तक भी पहुंच गया। सुशांत लोक फेज टू की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन यादव ने कहा कि रील को लेकर परिवार में बहस भी हुई थी।

कारवां सॉन्ग में इनामुल के साथ बाइक पर जाती राधिका। (सोर्स-लिटिल लायंस फिल्म्स)

कारवां सॉन्ग में इनामुल के साथ बाइक पर जाती राधिका। (सोर्स-लिटिल लायंस फिल्म्स)

रील के बाद एकेडमी बंद करने को लेकर 2 थ्योरियां पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेटी के किसी युवक के साथ पहली बार इस तरह के सीन देखकर पिता खुश नहीं थे। संभवत: उनके बीच इसको लेकर झगड़ा रहने लगा। इसी के बीच टेनिस एकेडमी आ गई। इसको लेकर पुलिस 2 थ्योरियां मान रही है….।

पहली… पिता ने राधिका के आगे एतराज किया कि वह इस तरह के वीडियो में उसका काम करना बर्दाश्त नहीं कर सकते। इससे समाज और परिचितों में बदनामी हो रही है। उसे तुरंत इसे हटाना होगा। उसे ये रील बनाने और एक्टिंग का काम बंद करना होगा। ऐसा हो सकता है कि इसके बदले में राधिका ने कहा हो कि वह इसे बंद कर रही है। अपना अकाउंट भी डिलीट कर रही है, लेकिन अब वह उनकी खोली एकेडमी भी नहीं चलाएगी। पिता इससे नाराज हो गए, क्योंकि उन्होंने सवा करोड़ रुपए खर्च कर यह एकेडमी खोली थी। इससे दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। कत्ल वाले दिन पिता को फिर किसी ने एतराज जताया। घर आकर पिता का राधिका से झगड़ा हुआ। जिसके बाद तैश में आकर पिता ने बेटी को गोली मार दी।

दूसरी… पिता ने राधिका को कहा कि वह तुरंत इस रील को डिलीट करे। अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद कर दे। इस तरह की रील और एक्टिंग उनके परिवार की छवि के लिए ठीक नहीं है। वह आगे से ऐसा काम नहीं करेगी। इसके बावजूद राधिका जिद पर अड़ी रही कि वह एक्टिंग करेगी और इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद नहीं करेगी। इससे पिता नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो फिर सवा करोड़ रुपए लगाकर उन्होंने जो एकेडमी दी है, उसे बंद कर दे। राधिका ने कहा होगा कि वह एकेडमी भी बंद नहीं करेगी। इससे पिता गुस्से में आ गए और लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी।

इनामुल का 20 जून 2024 को राधिका यादव के साथ कारवां गाना रिलीज हुआ था।

इनामुल का 20 जून 2024 को राधिका यादव के साथ कारवां गाना रिलीज हुआ था।

क्या इनामुल राधिका के रेगुलर टच में था इसको लेकर इनामुल ने खुद जानकारी देते हुए मीडिया से कहा- मुझे किसी टेनिस मुकाबले में राधिका दिल्ली में मिली। तब राधिका ने खुद एक्टिंग में दिलचस्पी दिखाई थी। मेरी टीम को वह क्यूट लगी थी। इसके बाद म्यूजिक वीडियो कारवां के लिए राधिका को सिलेक्ट किया। इसके बाद 4-5 घंटे की शूटिंग हुई।

इनामुल ने आगे कहा- दिल्ली से मुलाकात के बाद शूटिंग तक कभी राधिका से बात नहीं हुई। हां, हम इंस्टाग्राम पर जुड़े थे। एक-दूसरे की स्टोरी पर रिप्लाई करते थे, लेकिन लंबी चैटिंग या बातचीत कभी नहीं हुई।

मां वीडियो के बारे में जानती थी, इसलिए चुप थी? इस पूरे मामले में राधिका की मां मंजू यादव की चुप्पी सबको अखर रही है। वह हत्या के वक्त घर पर थी। मगर, उसने पुलिस को बयान देने से इनकार कर दिया। पिता पर कत्ल का केस चाचा के बयान पर हुआ। इसके पीछे की वजह पुलिस ये मान रही है कि राधिका ने वीडियो में कैसे शूटिंग की, इसके बारे में वह जानती थी। राधिका के को-एक्टर इनामुल ने भी कहा कि शूटिंग के दिन राधिका के साथ मां भी आई थी। ऐसे में जब वीडियो सामने आया तो पिता नाराज हुए कि उसने इस तरह की शूटिंग कैसे करने दी। उसने पहले इसके बारे में क्यों नहीं बताया। यही वजह हो सकती है कि वह अब पति के खिलाफ कुछ नहीं कह रही।

—————————

राधिका मर्डर केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

टेनिस प्लेयर मर्डर, 4 गोलियों से दिल-आंतें छलनी हुईं, आधे घंटे तक तड़पती रही राधिका

हरियाणा के गुरुग्राम की इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव का अंतिम संस्कार शुक्रवार की शाम छह बजे उनके पैतृक गांव वजीराबाद में कर दिया गया। पोस्टमॉर्टम करने वाले बोर्ड में शामिल डॉक्टर के मुताबिक, राधिका को गोलियां करीब से मारी गई थी। पूरी खबर पढ़ें…

टेनिस प्लेयर मर्डर, राधिका का को-एक्टर सामने आया:इनामुल बोला- हम 2 बार मिले, उसके पिता को नहीं जानता, मां मिलीं थीं

हरियाणा के गुरुग्राम की इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस जांच में ‘कारवां’ नाम से एक वीडियो एल्बम भी सामने आया है, जिसे राधिका यादव ने एक साल पहले शूट कराया था। इसमें इनामुल ने उनके साथ को-एक्टर के तौर पर काम किया था। पढ़ें पूरी खबर…

टेनिस प्लेयर राधिका मर्डर, पिता की थ्योरी पर 7 सवाल:खुद सवा करोड़ में एकेडमी खुलवाई, सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट क्यों, मां भी चुप

गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की पिता दीपक यादव ने 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी। एक गोली कंधे पर और 3 गोलियां उसकी छाती के बराबर पीठ पर लगीं। पिता के बयान से लेकर मां की चुप्पी तक कई ऐसे सवाल हैं, जो हाई प्रोफाइल बन चुके इस हत्याकांड की वजह को लेकर संदेह पैदा कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी की पिता ने हत्या की:हरियाणा में मां के जन्मदिन पर 3 गोलियां मारीं; बेटी के एकेडमी चलाने से नाराज था

हरियाणा के गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव (25) की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। दीपक ने पिस्टल से कुल 5 गोलियां चलाईं, जिसमें एक कंधे पर और 3 पीठ में लगीं। वहीं एक फायर मिस हुआ। राधिका बचने के लिए भागी भी थीं। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]
वह रील, जिसके बाद टेनिस प्लेयर की हत्या हुई: राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी; पिता के पास परिचितों के एतराज आए – gurugram News

चरखी दादरी: करंट लगने से हुई मौत, नगर निगम स्टाफ पर लापरवाही का आरोप, केस दर्ज  Latest Haryana News

चरखी दादरी: करंट लगने से हुई मौत, नगर निगम स्टाफ पर लापरवाही का आरोप, केस दर्ज Latest Haryana News

Gurugram News: मेनहोल में गिरने से ऑटो चालक की मौत के मामले में निगम के अधिकारी के खिलाफ केस  Latest Haryana News

Gurugram News: मेनहोल में गिरने से ऑटो चालक की मौत के मामले में निगम के अधिकारी के खिलाफ केस Latest Haryana News