[ad_1]
Last Updated:

Haryana Civic Polls: हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा प्रचार में तेजी दिखा रही है, जबकि कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है. कांग्रेस में संगठन की कमी और आंतरिक खींचतान के कारण प्रचार धीमा है.
हरियाणा निकाय चुनाव की वोटिंग के लिए चार दिन का वक्त बचा है.
हाइलाइट्स
- भाजपा हरियाणा निकाय चुनाव में तेजी से प्रचार कर रही है.
- कांग्रेस में संगठन की कमी और आंतरिक खींचतान है.
- कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं.
चंडीगढ़. हरियाणा निकाय चुनाव की वोटिंग के लिए चार दिन का वक्त बचा है. भाजपा जहां प्रचार अभियान में तेजी दिखा रही है. वहीं, कांग्रेस की चाल थोड़ी ढिली है. भाजपा के मुकाबले कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है.
जानकारी के अनुसार, पार्सी की सांसद कुमारी सैलजा ने गिने चुने इलाकों में वोट मांगे हैं और प्रचार किया है. वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कम ही नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोनीपत और रोहतक के आसपास ही प्रचार किया है.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव वाली राह पर ही है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट के बाद भी खींचतान हो रही है. उधर, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का तो लिस्ट में नाम नहीं है. कुमारी सैलजा जरूर शामिल हैं, लेकिन वह प्रचार में एक दो बार ही नजर आई हैं. हुड्डा को जहां बुलाया जा रहा है, वहीं जा रहे हैं. शुक्रवार को पूर्व मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह की बैठक से हुड्डा गुट पूरी तरह दूरी बनाए नजर आया. कांग्रेस नेता बजरंग दास गर्ग, विधायक चंद्रप्रकाश, सांसद जयप्रकाश सहित कई हुड्डा गुट के नेता बीरेंद्र सिंह के कार्यक्रम से दूरी बनाए नजर आए. विधानसभा चुनाव की तरह कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है. अहम बात है कि कांग्रेस यहां पर सिंबल पर चुनाव लड़ रही है.
विधानसभा चुनाव में हुई थी तकरार
गौरतलब विधानसभा चुनाव के दौरान हुड्डा और सैलजा गुट में तकरार हुई थी और बाद में खामियाजा हार के साथ भुगतना पड़ा था. हाल ही में सैलजा ने हुड्डा के साथ मंच पर आने पर कहा था कि मंच पर साथ आने के बजाय एकजुट होकर चुनाव लड़ना हमारी प्राथमिकता है. बता दें कि हिसार से सैलजा समर्थक राठी ने कांग्रेस को अलविदा किया था और भाजपा में चले गए थे. कांग्रेस की सबसे बड़ी परेशानी सगंठन का ना होना है. पार्टी लंबी जद्दोजेहद के बाद भी यहां पर संगठन तैयार नहीं कर पाई है.
कौन कौन छोड़ गए कांग्रेस
निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस को सबसे पहले पूर्व विधायक बिशन लाल सैनी ने अलविदा कहा. 12 फरवरी को यमुनानगर की रादौर विधानसभा से पूर्व विधायक बिशन लाल सैनी ने भाजपा जॉइन की. फरीदाबाद में महिला नेता हरविंदर कौर मेहंदीरत्ता ने पहले आम आदमी पार्टी (AAP) का टिकट ठुकराया औऱ फिर कांग्रेस से नामांकन भरा. लेकिन बाद में भाजपा मे चली गी. वह हरविंदर कौर वार्ड-9 से कांग्रेस की पार्षद उम्मीदवार थीं.
February 26, 2025, 12:51 IST
[ad_2]