[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Indian Army Havildar; Ravinder Singh Pistol Gold | ISSF World Shooting
भारतीय सेना में हवलदार रविंदर सिंह ने शनिवार को वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप (पिस्टल और राइफल) के पहले दिन भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। काहिरा में आयोजित इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने अब तक 4 मेडल जीत लिए हैं। इनमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
29 साल के रविंदर 50 मीटर फ्री पिस्टल के इंडिविजुअल इवेंट में 569 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर रहे।इस इवेंट में साउथ कोरिया के किम चेयोंगयोंग (556 अंक) को सिल्वर और इंडिविजुअल प्लेयर एंटोन अरिस्तारखोव (556 अंक) को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
वहीं, 50 मीटर फ्री पिस्टल के टीम इवेंट में भारतीय टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम ने 1646 कुल अंक हासिल किए। इनमें रविंदर सिंह ने 569, कमलजीत ने 540 और योगेश कुमार ने 537 अंक अर्जित किए। साउथ कोरिया ने 1648 के कुल स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि यूक्रेन ने 1644 के कुल स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल मिला।

रविंदर की शुरुआत खराब रही, आखिरी 5 राउंड में वापसी रविंदर ने 93 के कम स्कोर के साथ शुरुआत की, लेकिन अगले पांच राउंड में 98, 94, 95, 93 और 96 अंक बनाकर 47 निशानेबाजों के बीच कुल 569 का स्कोर बनाया।

रविंदर नें 50 मीटर फ्री पिस्टल के इंडिविजुअल इवेंट में 569 अंक के साथ गोल्ड जीता।
2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता था जम्मू-कश्मीर के भारतीय सेना के हवलदार रविंदर ने बाकू में 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में व्यक्तिगत ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे 2019 से भारतीय टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में 10 मीटर एयर पिस्टल में उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में सिल्वर जीता था।
———————————————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए…
ओलिंपिक 2028 में भारत-पाकिस्तान मैच होना मुश्किल

लॉस एंजेलिस ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान मुकाबले पर संशय बना हुआ है। इसका मुख्य कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा ओलिंपिक क्वालिफिकेशन के लिए निर्धारित क्षेत्रीय योग्यता प्रणाली है। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप- भारतीय सेना के हवलदार ने गोल्ड दिलाया: रविंदर सिंह 569 अंक के साथ नंबर-1 पर रहे, टीम इवेंट में भारत को सिल्वर मिला
