[ad_1]
संजू सैमसन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने एशिया कप 2025 में अपना विजय अभियान जारी रखा है। शुक्रवार को अबू धाबी में भारतीय टीम ने ओमान को 21 रन से हराया। भले ही यह मैच भारतीय टीम ने जीता हो, लेकिन ओमान ने फैंस का दिल जीत लिया।
ओमान की टीम ने वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ पूरे 40 ओवर में संघर्ष किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 बल्लेबाज उतारने पड़े, जबकि 8 खिलाड़ियों को गेंदबाजी में लगाना पड़ा। फिर भी इंडियन टीम ओमान के 4 विकेट ही गिरा सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में ओमान 167 रन ही बना सकी। टीम से आमिर कलीम (64 रन) और हमाद मिर्जा (51 रन) ने अर्धशतक लगाए। कुलदीप यादव और हर्षित राणा को एक-एक विकेट मिला। भारत से संजू सैमसन (56 रन) ने अर्धशतक बनाया। ओमान की ओर से फैसल शाह, जितेन रामनंदी और आमिर कलीम को 2-2 विकेट मिले। मैच का स्कोरबोर्ड
मैच विनर्स


प्लेइंग-11 भारतः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
ओमानः जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हमाद मिर्जा, विनायक शुक्ला, फैसल शाह, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, जाकिर इस्लाम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव और जितेन रामनंदी।
अपडेट्स
06:40 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
21 रन से जीता भारत, अर्शदीप सिंह को विकेट
भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 21 रनों से जीत लिया है। आखिरी ओवर डाल रहे अर्शदीप सिंह ने पहली बॉल पर विनायक शुक्ला को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। विनायक की जगह बैटिंग करने उतरे जितेन रामनंदी ने अर्शदीप की बॉल पर 3 चौके लगाए। हालांकि वे हार को टाल नहीं सके।
06:24 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
मिर्जा की फिफ्टी, ओमान 150 पार
- 19वें ओवर में हमाद मिर्जा ने फिफ्टी पूरी की। उन्होंने हार्दिक पंड्या के ओवर की दूसरी बॉल पर चौका लगाकार फिफ्टी पूरी की। इसी के साथ टीम ने 150 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।
- ओवर की आखिरी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने हमाद मिर्जा को सब्सिट्यूट फील्डर रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। मिर्जा ने 33 बॉल पर 51 रन बनाए।
06:17 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
भारत को दूसरा विकेट, आमिर कलीम आउट
18वें ओवर में भारत को दूसरा विकेट मिला। यहां आमिर कलीम (64 रन) को हर्षित राणा ने 18वें ओवर में हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया।
06:00 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
आमिर कलीम की फिफ्टी, मिर्जा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी
15वें ओवर में आमिर कलीम ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 38 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई। यह आमिर की टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी फिफ्टी है। इसी ओवर में उन्होंने हमाद मिर्जा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी की।
05:53 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
आमिर के चौके से ओमान का स्कोर 100 रन पहुंचा
14वें ओवर में 189 रन का टारगेट चेज कर रही ओमान ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। हार्दिक पंड्या की 5वीं बॉल पर आमिर कलीम ने चौका लगाकर स्कोर 100 रन तक पहुंचाया।
05:27 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
9वें ओवर में भारत को पहला विकेट, जतिंदर आउट
9वें ओवर में भारत ने पहला विकेट हासिल किया है। यहां ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह 33 बॉल पर 32 रन बनाकर आउट हुए। वे कुलदीप यादव की बॉल पर प्लेड ऑन हो गए। इसी के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक हुई।
05:22 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
रिव्यू लेकर आउट होने से बचे जतिंदर
8वें ओवर में ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह रिव्यू लेकर आउट होने से बचे। वे अक्षर की बॉल पर रिवर्स स्वीप मारना चाहते, अपील हुई और फील्ड अंपायर ने आउट भी दे दिया। ऐसे में जतिंदर ने रिव्यू लिया। रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला पलटा।
05:17 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
ओमान के ओपनर्स की फिफ्टी पार्टनरशिप

जतिंदर और आमिर कलीम ने फिफ्टी पार्टनरशिप की।
7वें ओवर में ओमान के ओपनर्स ने फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली है। कप्तान जतिंदर ने कुलदीप के ओवर की आखिरी बॉल पर एक रन लेकर साझेदारी को 50 पार पहुंचाया।
05:12 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
ओमान ने पावरप्ले में 44 रन बनाए, ओपनर्स नाबाद

189 रन का टारगेट चेज कर रही ओमान की टीम ने पावरप्ले में 44 रन बना लिए हैं। बड़ी बात यह है कि टीम ने अब तक कोई विकेट नहीं गंवाया है। ओपनर जतिंदर सिंह और आमिर कलीम नाबाद हैं।
04:35 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
इनिंग ब्रेक : ओमान को 189 रन का टारगेट
04:21 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
हर्षित ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाया
हर्षित राणा ने पारी की आखिरी बॉल पर छक्का लगाया। इसी के साथ भारत ने 20 ओवर में 188 रन बनाते हुए ओमान को 189 रन का टारगेट दिया है।
04:19 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
भारत का 7वां विकेट गिरा, तिलक वर्मा 29 रन बनाकर आउट
- जतिन रामनंदी के ओवर की तीसरी बॉल पर तिलक वर्मा कैच आउट हुए। उन्हें जाकिर इस्लाम ने कैच किया। तिलक वर्मा ने 18 बॉल पर 29 रन बनाए।
- रामनंदी के ओवर की आखिरी बॉल पर अर्शदीप सिंह रनआउट हो गए। वे एक रन ही बना सके। गेंद रामनंदी के हाथ से टकराकर स्टंप पर लगी। हार्दिक पंड्या भी इसी तरह आउट हुए थे।
19वें ओवर में रामनंदी के इस ओवर से 6 रन आए और भारतीय टीम का स्कोर 179/8 पहुंच गया।
सैमसन की एशिया कप में पहली फिफ्टी

संजू सैमसन ने 17वें ओवर में फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने जतिन रामनंदी के ओवर की 5वीं बॉल पर चौका लगाया और फिफ्टी पूरी की। सैमसन ने एशिया कप में पहली हाफ सेंचुरी बनाई है। यह उनका टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा अर्धशतक है।
वे 18वें ओवर की चौथी बॉल पर कैच आउट हुए। उन्हें फैसल शाह ने आर्यन बिष्ट के हाथों कैच कराया। शाह को दूसरा विकेट मिला है। सैमसन 45 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए।
03:47 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
सैमसन का कैच छूटा, अगली बॉल पर शिवम दुबे आउट
- 14वें ओवर की पहली बॉल पर संजू सैमसन को जीवनदान मिला। बैकवर्ड पॉइंट में उनका आसान कैच छूट गया।
- आमिर कलीम के ओवर की दूसरी बॉल पर शिवम दुबे कप्तान जतिंदर को कैच थमा बैठे। वे 5 रन बनाकर आउट हुए।
आमिर कलीम के इस ओवर से 5 रन आए। इस ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 134/5 रहा।
03:39 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
अक्षर छक्का मारने के बाद आउट, 26 रन बनाए

भारत ने 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर चौथा विकेट गंवाया। यहां अक्षर पटेल 13 बॉल पर 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आमिर कलीम ने विकेटकीपर विनायक शुक्ला के हाथों कैच कराया।इस ओवर की पहली बॉल पर अक्षर पटेल ने मिडविकेट में 91 मीटर का छक्का लगाया था। वे इस टूर्नामेंट में पहली बार बैटिंग करने उतरे थे।
03:29 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
भारत ने 10 ओवर में 100 रन बनाए
10वें ओवर में भारतीय टीम ने 100 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया। जाकिर इस्लाम के ओवर की आखिरी बॉल पर सैमसन ने दो रन लिए और टीम स्कोर 100 तक पहुंचाया।
03:17 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
अभिषेक शर्मा 15 बॉल पर 38 रन बनाकर आउट
8वें ओवर में भारत ने दूसरे ओपनर का विकेट गंवाया। यहां अभिषेक शर्मा 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 15 बॉल खेली।ओवर की तीसरी बॉल पर हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर रनआउट हो गए। बॉल गेंदबाज के हाथ से लेकर स्टंप पर लग गई।
03:16 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
सैमसन ने समय श्रीवास्तव के ओवर से 12 रन लिए
संजू सैमसन ने 7वां ओवर डालने आए समय श्रीवास्तव के ओवर की पहली 3 बॉल पर 12 रन लिए। लेकिन समय ने आखिरी 3 बॉल पर वापसी करते हुए कोई रन नहीं दिया। इन तीनों पर बॉल पर सैमसन ने कवर पर शॉट पर खेला और फील्डर ने एक ही तरीके से रोका।
03:07 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
पावरप्ले में भारत का स्कोर 60/1, अभिषेक-सैमसन नाबाद

टॉस जीतकर बैटिंग कर रही भारतीय टीम ने पावरप्ले में 50 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। 6 ओवर के खेल के बाद भारतीय टीम का स्कोर 60/1 रहा।
दूसरे ओवर में भारत ने पहला विकेट गंवाया, जब फैसल शाह ने गिल को बोल्ड कर दिया। गिल 5 रन बनाकर आउट हुए। वे इस टूर्नामेंट में अब तक 25 रन ही बना सके हैं।
02:43 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
6 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा, फैसल ने गिल को बोल्ड किया

दूसरे ओवर में भारतीय टीम ने 6 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है। फैसल शाह ने अपने ओवर की तीसरी बॉल पर शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया। उनकी फुलर लेंथ बॉल ने गिल का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। शुभमन 5 रन बनाकर आउट हुए।
02:43 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
ओमान ने पहली बॉल पर रिव्यू गंवाया
ओमान ने मैच की पहली बॉल पर रिव्यू गंवा दिया है। शकील अहमद की पहली बॉल भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा के पैड पर लगी। लेकिन फील्ड अंपायर ने अपील को नकार दिया।ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने रिव्यू लिया, लेकिन बॉल लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। इस तरह ओमान ने पहला रिव्यू गंवाया।
02:13 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
प्लेइंग-11 भूले दोनों कप्तान

टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान अपनी-अपनी प्लेइंग-11 भूल गए। पहले भारत के सूर्यकुमार यादव और ओमान के जतिंदर सिंह पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री को प्लेइंग-11 बताने में नाकाम रहे। हालांकि, रवि शास्त्री ने मामले को हंसकर टाल दिया।
02:09 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
एशिया कप में भारत और ओमान का अब तक का प्रदर्शन

01:57 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
भारतीय बल्लेबाजों को नहीं मिले हैं ज्यादा मौके
भारतीय टीम ने UAE और पाकिस्तान के खिलाफ मैचों को मिलाकर सिर्फ 20.2 ओवर की बल्लेबाजी की है। UAE के खिलाफ भारत ने सिर्फ 4.3 ओवर में और पाकिस्तान के खिलाफ 15.5 ओवर में टारगेट चेज कर लिया था। भारत से सिर्फ अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और शिवम दुबे को टूर्नामेंट में अब तक बल्लेबाजी का मौका मिला है। संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल सहित अन्य खिलाड़ियों ने मैच सिचुएशन में अब तक एक बॉल की बैटिंग भी नहीं की है।
01:56 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
एशिया कप 2025 में ओमान के टॉप बैटर और बॉलर

01:46 PM19 सितम्बर 2025
- कॉपी लिंक
एशिया कप 2025 में भारत के टॉप बैटर और बॉलर

[ad_2]
वर्ल्ड नंबर-20 ओमान से 40 ओवर में जीत सका भारत: सिर्फ 21 रनों से हराया, संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई; 4 गेंदबाजों को एक-एक विकेट

