in

वर्ल्ड नंबर-1 सिनर सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में: फ्रेंच क्वालिफायर एटमेन को दो सेट में हराया, खिताबी मुकाबले में अल्काराज से होगा सामना Today Sports News

वर्ल्ड नंबर-1 सिनर सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में:  फ्रेंच क्वालिफायर एटमेन को दो सेट में हराया, खिताबी मुकाबले में अल्काराज से होगा सामना Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cincinnati Open 2025 Final; Jannik Sinner Carlos Alcaraz | Tennis News

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर ने अपने 24वें जन्मदिन पर सिनसिनाटी ओपन में शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने सेमीफाइनल में फ्रेंच क्वालिफायर टेरेंस एटमेन को 7-6, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

अब फाइनल में सिनर का मुकाबला स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्काराज से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-4, 6-3 से मात दी।

सिनर और अल्काराज के बीच अब तक 13 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें अल्काराज ने 8 बार जीत दर्ज की है जबकि सिनर ने 5 में बाजी मारी है।

एटमेन ने फ्रिट्ज-रूने को हराया था सिनर ने पूरे मैच में बेहतरीन सर्विस की और पहले सेट में एक भी ब्रेक प्वॉइंट का सामना नहीं करना पड़ा। दूसरी ओर, एटमेन का यह टूर्नामेंट किसी सपने जैसा रहा, जहां उन्होंने टेलर फ्रिट्ज और होल्गर रूने जैसे खिलाड़ियों को हराकर सबको चौंकाया। मैच से पहले एटमेन ने सिनर को जन्मदिन पर एक पिकाचु वाला पोकेमॉन कार्ड गिफ्ट किया।

एटमेन ने टूर्नामेंट में लर फ्रिट्ज और होल्गर रूने को हराया था।

एटमेन ने टूर्नामेंट में लर फ्रिट्ज और होल्गर रूने को हराया था।

पिकाचु वाले पोकेमॉन कार्ड के साथ जैनिक सिनर।

पिकाचु वाले पोकेमॉन कार्ड के साथ जैनिक सिनर।

सिनर ने अल्काराज को हराकर विम्बलडन जीता था सिनर ने पिछले महीने विम्बलडन के मेंस सिंगल्स में अल्काराज को हराकर खिताब जीता था। वे विम्बलडन चैंपियनशिप का मेंस सिंगल्स टाइटल जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने थे। इस जीत के साथ सिनर ने अल्काराज से 5 हफ्ते पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया था। 8 जून 2025 को अल्काराज ने सिनर को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।

स्वियातेक से भिड़ेंगी रायबाकिना विमेंस कैटेगरी में एलेना रायबाकिना ने आर्यना सबालेंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने सबालेंका को 6-1, 6-4 से हराया। रायबाकिना का सामना इगा स्वियातेक से होगा।

———————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास किया:एशिया कप में भारत की कप्तानी करेंगे

भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। अब वे 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, 34 साल के सूर्यकुमार 19 अगस्त को मुंबई में चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर के साथ मिलकर 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम का सिलेक्शन करेंगे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वर्ल्ड नंबर-1 सिनर सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में: फ्रेंच क्वालिफायर एटमेन को दो सेट में हराया, खिताबी मुकाबले में अल्काराज से होगा सामना

10 साल बाद इन तकनीकों का होगा दुनिया पर राज! अपने आप को नहीं किया अपडेट तो रह जाएंगे पीछे Today Tech News

10 साल बाद इन तकनीकों का होगा दुनिया पर राज! अपने आप को नहीं किया अपडेट तो रह जाएंगे पीछे Today Tech News

अंबाला छावनी में गंदे पानी से हाहाकार, कुम्हार मंडी के लोग बाजार से खरीद रहे पानी..प्रशासन है मौन Haryana News & Updates

अंबाला छावनी में गंदे पानी से हाहाकार, कुम्हार मंडी के लोग बाजार से खरीद रहे पानी..प्रशासन है मौन Haryana News & Updates