in

वर्ल्ड नंबर-1 सबालेंका पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में: डिफेंडिंग चैंपियन स्वियातेक को हराकर बाहर किया, खिताबी मुकाबले में गौफ से भिड़ेंगी Today Sports News

वर्ल्ड नंबर-1 सबालेंका पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में:  डिफेंडिंग चैंपियन स्वियातेक को हराकर बाहर किया, खिताबी मुकाबले में गौफ से भिड़ेंगी Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • French Open 2025 Result Updates; Aryna Sabalenka Coco Gauff | Iga Swiatek

स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आर्यना सबालेंका का यह कुल छठा ग्रैंड स्लैम फाइनल है।

वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने गुरुवार को खेले गए विमेंस सिगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में चार बार की चैंपियन इगा स्वियातेक को 7‑6(1), 4‑6, 6‑0 हराया।

सबालेंका पहली बार इस ग्रैंड स्लैम के खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं। वहीं, उनका कुल छठा ग्रैंड स्लैम फाइनल है। फाइनल में सबालेंका का सामना वर्ल्ड नंबर-2 अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ से होगा। ये दोनों खिलाड़ी पहली बार किसी विमेंस ग्रैंड स्लैम फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

इगा स्वियातेक पिछले तीन बार लगातार फ्रेंच ओपन चैंपियन रहीं।

इगा स्वियातेक पिछले तीन बार लगातार फ्रेंच ओपन चैंपियन रहीं।

गौफ ने बॉइसन को हराया कोको गौफ ने फ्रेंच वाइल्ड कार्ड लोइस बॉइसन को 6-1, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गौफ भी पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची हैं। 21 साल की अमेरिकी खिलाड़ी US ओपन (2023) के बाद से दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगी।

कोको गौफ पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची हैं।

कोको गौफ पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची हैं।

सबालेंका ने क्वार्टर फाइनल में झेंग को हराया था सबालेंका ने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेरिस ओलिंपिक चैंपियन किनवेन झेंग को 7-6(3), 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थीं। चार बार की फ्रेंच ओपन विजेता इगा स्वियातेक ने यूक्रेन की एलीना स्वितोलिना को 6-1, 7-5 से हराया था।

मेंस सिगल्स के सेमीफाइनल आज मेंस सिगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले आज रात में खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज का सामना इटली के लोरेंजो मुसेटी से होगा। वहीं, दूसरे मैच में 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच का सामना वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर सो होगा।

———————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

गुकेश की नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में चौथी जीत:9वें राउंड में वेई यी को हराया

वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट 2025 में अपनी चौथी जीत दर्ज की। उन्होंने गुरुवार को खेले गए 9वें राउंड में चीन के वेई यी को हराया। अब गुकेश के 14.5 पॉइंट्स हो गए हैं और टेबल में टॉप पर मौजूद मैग्नस कार्लसन से सिर्फ आधा अंक पीछे हैं। गुकेश दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वर्ल्ड नंबर-1 सबालेंका पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में: डिफेंडिंग चैंपियन स्वियातेक को हराकर बाहर किया, खिताबी मुकाबले में गौफ से भिड़ेंगी

After deadly strikes, Ukraine urges pressure on Russia ‘as soon as possible’ Today World News

After deadly strikes, Ukraine urges pressure on Russia ‘as soon as possible’ Today World News

What Google plans to do about online search antitrust decision | Explained Business News & Hub

What Google plans to do about online search antitrust decision | Explained Business News & Hub