in

वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका 10 टेस्ट जीतने के बाद हारा: पाकिस्तान 93 रन से जीता, नोमान को 10 विकेट; WTC में भारत से आगे निकला Today Sports News

वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका 10 टेस्ट जीतने के बाद हारा:  पाकिस्तान 93 रन से जीता, नोमान को 10 विकेट; WTC में भारत से आगे निकला Today Sports News

[ad_1]

लाहौर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लाहौर टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले नोमान अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 93 रन से हरा दिया। इसी के साथ वर्ल्ड चैंपियन प्रोटियाज टीम की लगातार 10 टेस्ट जीत का सिलसिला टूट गया।

गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान ने अपने घरेलू पिच के टर्निंग ट्रैक का पूरा फायदा उठाया। लेफ्ट आर्म स्पिनर नोमान अली ने मैच में 10 विकेट लिए। बुधवार को चौथे दिन साउथ अफ्रीका लंच के बाद 183 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य दिया था।

दो मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे भी हो गया है। दूसरा टेस्ट सोमवार 20 अक्टूबर से रावलपिंडी में शुरू होगा।

WTC में भारत से आगे निकला पाकिस्तान पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में भारत से आगे निकल गया है। वेस्टइंडीज को हराकर भारत तीसरे नंबर पर आ गया था। लेकिन पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। भारत को एक स्थान का नुकसान हुआ। टीम अब चौथे पायदान पर खिसक गई है।

नोमान-शाहीन को 4-4 विकेट साउथ अफ्रीका ने अपने कल के स्कोर 51/2 से खेलना आगे शुरू किया। नोमान अली ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली पारी में 6 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 28 ओवर की गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके। वे अपने पिछले 5 डोमेस्टिक टेस्ट मैचों में 46 विकेट ले चुके हैं।

शाहीन शाह अफरीदी ने रिवर्स स्विंग का अच्छा इस्तेमाल किया और टैलेंडर्स बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया, उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। चौथे दिन की तीसरे ही गेंद पर अफरीदी ने टोनी डी जॉर्जी (16 रन) को आउट कर दिया। इसके बाद, नोमान अली ने ट्रिस्टन स्टब्स (2 रन) को भी पवेलियन भेजा।

शाहीन अफरीदी ने चार बैटर्स को आउट किया।

शाहीन अफरीदी ने चार बैटर्स को आउट किया।

ब्रेविस और रिकेल्टन ​​​​​​ने 73 रन जोड़े डेवाल्ड ब्रेविस और रायन रिकेल्टन ने 73 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन लंच से पहले दोनों आउट हो गए। 22 साल के ब्रेविस ने 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें दो छक्के और 4 चौके शामिल थे, लेकिन वह नोमान अली की गेंद पर बोल्ड हो गए।

साजिद खान ने रिकेल्टन (45 रन) को स्लिप में कैच आउट कराया। लंच के तुरंत बाद साजिद ने सेनुरन मुथुसामी को भी आउट किया और फिर अफरीदी ने बाकी बचे बल्लेबाजों को आउट कर दिया।

डेवाल्ड ब्रेविस पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। उन्होंने दूसरी इनिंग में फिफ्टी लगा दी।

डेवाल्ड ब्रेविस पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। उन्होंने दूसरी इनिंग में फिफ्टी लगा दी।

पाकिस्तान की दूसरी पारी में 167 रन पर ऑलआउट पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में 167 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम को पहली पारी में 69 रन की बढ़त मिली थी। पाकिस्तान की ओर से पूर्व कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। अब्दुल्लाह शफीक ने 41 और सउद शकील ने 38 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से सिमोन हरमीर ने 4 और एस मुथुस्वामी ने 5 विकेट झटके।

साउथ अफ्रीका ने 216/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया। टीम लंच से पहले पहली पारी में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तानी टीम ने पहली पारी में 378 रन बनाए थे

किसी भी पाकिस्तानी बैटर्स की फिफ्टी नहीं

दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 2 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। यहां ओपनर इमाम-उल-हक बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए।

ऐसे में अब्दुल्लाह शाफिक (41 रन) ने कप्तान शान मसूद के साथ पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन यह साझेदारी ज्यादा देर नहीं चली। कप्तान मसूद (7 रन) 33 रन के टीम स्कोर पर हरमीर का शिकार बने।

बाबर आजम ने 42 और सउद शकील ने 38 रन बनाए, लेकिन अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके। टीम के लोअर ऑर्डर ने भी खास प्रदर्शन नहीं किया।

साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा एक विकेट ही ले सके।

साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा एक विकेट ही ले सके।

नोमान अली ने झटके 6 विकेट, टोनी डी जोरी का शतक पहली पारी में पाकिस्तान की ओर से नामान अली ने 6 विकेट झटके। जबकि साजिद खान ने 3 सफलताएं मिलीं। इस पारी में साउथ अफ्रीका की ओर से टोनी डी जोरी ने 104 रन की पारी खेली। रायन रिकेल्टन ने 71 रन बनाए।

पहली पारी में पाकिस्तान की ओर से 4 फिफ्टी लगी पाकिस्तान की पहली पारी में इमाम-उल-हक (93 रन), कप्तान शान मसूद (76 रन), मोहम्मद रिजवान (75 रन) और सलमान अली आगा (93 रन) ने अर्धशतक लगाए। साउथ अफ्रीकी की ओर से एस मुथुस्वामी ने 7 विकेट झटके थे।

रिजवान 75 और सलमान आगा 93 रन बनाकर आउट हुए।

रिजवान 75 और सलमान आगा 93 रन बनाकर आउट हुए।

———————————————-

टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

भारत ने दिल्ली टेस्ट जीत कर 2-0 से क्लीन स्वीप किया

कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने मैच में 8 विकेट झटके। कुलदीप को पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट मिले।

कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने मैच में 8 विकेट झटके। कुलदीप को पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट मिले।

भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट 7 विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। टीम ने मंगलवार को दूसरे टेस्ट में इंडीज को 7 विकेट से हराया। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीता था। शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज जीती है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका 10 टेस्ट जीतने के बाद हारा: पाकिस्तान 93 रन से जीता, नोमान को 10 विकेट; WTC में भारत से आगे निकला

ओला का एनर्जी स्टोरेज मार्केट में एंट्री का प्लान:  भाविश अग्रवाल कल ‘ओला शक्ति’ लॉन्च करेंगे, यह कंपनी का पहला नॉन व्हीकल प्रोडक्ट Today Tech News

ओला का एनर्जी स्टोरेज मार्केट में एंट्री का प्लान: भाविश अग्रवाल कल ‘ओला शक्ति’ लॉन्च करेंगे, यह कंपनी का पहला नॉन व्हीकल प्रोडक्ट Today Tech News

सोते समय सर के पास फोन रखने से होता है ये बड़ा नुकसान, ज्यादातर लोग करते हैं ये गलती Today Tech News

सोते समय सर के पास फोन रखने से होता है ये बड़ा नुकसान, ज्यादातर लोग करते हैं ये गलती Today Tech News