in

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप- लिरेन की वापसी, गुकेश को हराया: 12वीं बाजी के बाद स्कोर 6-6 से बराबरी, अब सिर्फ 2 गेम बाकी Today Sports News

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप- लिरेन की वापसी, गुकेश को हराया:  12वीं बाजी के बाद स्कोर 6-6 से बराबरी, अब सिर्फ 2 गेम बाकी Today Sports News
#

[ad_1]

सिंगापुर19 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

सिंगापुर में भारत के डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है।

भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश को चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ 12वें गेम में हार का सामना करना पड़ा है। डिफेंडिंग चैंपियन लिरेन को 11वें गेम में हार मिली थी। उन्होंने अब सफेद मोहरों से जीत दर्ज की। 12वें गेम के बाद वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप फाइनल में स्कोर 6-6 से बराबरी पर पहुंच गया।

मैच के समय अपनी चाल सोचते हुए गुकेश।

मैच के समय अपनी चाल सोचते हुए गुकेश।

चैंपियन बनने से 1.5 अंक दूर गुकेश

रविवार तक 11 गेम के बाद गुकेश 6-5 से आगे थे। 11 में से 8 गेम ड्रॉ रहे थे, जबकि 2 में गुकेश और 1 में लिरेन को जीत मिली थी। अब लिरेन ने 12वां गेम जीता और स्कोर फिर बराबर कर दिया। 14 गेम के फाइनल में अब 2 ही गेम बाकी रह गए हैं। चैंपियन बनने के लिए खिलाड़ी 7.5 पॉइंट्स तक पहुंचना होगा।

मंगलवार को रेस्ट डे है, इस दिन कोई गेम नहीं होगा। बुधवार और गुरुवार को दोनों प्लेयर्स के बीच फाइनल के बाकी 2 गेम होंगे। अगर 14 गेम खत्म होने के बाद भी नतीजा नहीं निकल सका तो टाई ब्रेकर का इस्तेमाल किया जाएगा।

लगातार 7 ड्रॉ के बाद जीत मिली रविवार को गुकेश को लगातार 7 मैच ड्रॉ खेलने के बाद लिरेन पर जीत मिली थी। दोनों के बीच एक दिन पहले शनिवार को 10वीं बाजी ड्रॉ रही थी। यहां वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार 7वां और ओवरऑल 8वां ड्रॉ हुआ था। लिरेन ने पहला गेम जीता था, जबकि गुकेश को तीसरे में जीत मिली थी।

12वीं बाजी की शुरुआत के समय चीनी ग्रेंडमास्टर लिरेन (ब्लू ब्लैजर में चेयर पर बैठे हुए)।

12वीं बाजी की शुरुआत के समय चीनी ग्रेंडमास्टर लिरेन (ब्लू ब्लैजर में चेयर पर बैठे हुए)।

सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे गुकेश भारतीय स्टार गुकेश इस फाइनल को जीत लेते हैं, तो सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बन जाएंगे। गुकेश अभी 18 साल के हैं। इससे पहले गुकेश ने 17 साल की उम्र में FIDE कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट जीता था। तब भी वह इसे जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप- लिरेन की वापसी, गुकेश को हराया: 12वीं बाजी के बाद स्कोर 6-6 से बराबरी, अब सिर्फ 2 गेम बाकी

#
शरीर में होने लगे इस तरह के बदलाव तो हो जाएं सावधान, कहीं हार्ट अटैक का संकेत तो नहीं Health Updates

शरीर में होने लगे इस तरह के बदलाव तो हो जाएं सावधान, कहीं हार्ट अटैक का संकेत तो नहीं Health Updates

Tata Motors to increase prices of PVs by up to 3% Business News & Hub

Tata Motors to increase prices of PVs by up to 3% Business News & Hub