in

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप- गुकेश और लिरेन ने ड्रॉ खेला: 13वीं बाजी के बाद स्कोर 6.5-6.5 से बराबर, अब सिर्फ 1 गेम बाकी Today Sports News

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप- गुकेश और लिरेन ने ड्रॉ खेला:  13वीं बाजी के बाद स्कोर 6.5-6.5 से बराबर, अब सिर्फ 1 गेम बाकी Today Sports News

[ad_1]

सिंगापुर1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगापुर में भारत के डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है।

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन ने 13वां गेम ड्रॉ खेला है। अब दोनों का स्कोर 6.5-6.5 हो गया है। बुधवार को वर्ल्ड चैस चैंपियनशिप की 13वीं बाजी में 68 चाल के बाद गुकेश को गेम ड्रॉ खेलना पड़ा।

सफेद मोहरों से खेल रहे गुकेश और लिरेन के क्लासिकल शतरंज की केवल एक बाजी बची है। जो कि कल गुरुवार को खेली जाएगी। अगर 14वें गेम से भी नतीजा नहीं निकलता है, तो फैसला टाई ब्रेकर से लिया जाएगा। जिसमें कम समय की बाजियों से विजेता का फैसला होगा।

दोनों प्लेयर्स गेम ड्रॉ होने के बाद हाथ मिलते हुए।

दोनों प्लेयर्स गेम ड्रॉ होने के बाद हाथ मिलते हुए।

68 चाल के बाद ड्रॉ के लिए सहमति दोनों खिलाड़ियों ने 68 चाल के बाद ड्रॉ के लिए सहमति दी। 32 वर्षीय लिरेन ने पहली बाजी जीती थी जबकि 18 वर्षीय गुकेश ने तीसरी बाजी अपने नाम कर बराबरी हासिल की थी। इसके बाद दोनों ग्रैंडमास्टर्स ने लगातार सात ड्रॉ खेले।

गेम में 18 वर्षीय गुकेश ने अपनी शुरुआती चाल में ‘किंग पॉन’ चाल का प्रयास किया और फिर से उन्हें लिरेन के पसंदीदा ‘फ्रेंच डिफेंस’ का सामना करना पड़ा। जैसे जैसे बाजी आगे चल रही थी, वैसे ही बीच की चालों को देखते हुए स्पष्ट हो गया कि यह मैच ड्रॉ ही रहेगा।

11वां गेम गुकेश ने जीता, 12वें में लिरेन ने वापसी की रविवार तक 11 गेम के बाद गुकेश 6-5 से आगे थे। 11 में से 8 गेम ड्रॉ रहे थे, जबकि 2 में गुकेश और 1 में लिरेन को जीत मिली थी। लेकिन लिरेन ने वापसी की और 12वां गेम जीत लिया और स्कोर फिर बराबर कर दिया। चैंपियन बनने के लिए खिलाड़ी 7.5 पॉइंट्स तक पहुंचना होगा।

मैच के दौरान अपनी चाल सोचते हुए चीन के डिंग लिरेन।

मैच के दौरान अपनी चाल सोचते हुए चीन के डिंग लिरेन।

सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे गुकेश भारतीय स्टार गुकेश इस फाइनल को जीत लेते हैं, तो सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बन जाएंगे। गुकेश अभी 18 साल के हैं। इससे पहले गुकेश ने 17 साल की उम्र में FIDE कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट जीता था। तब भी वह इसे जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।

गुकेश अगर वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत लेते हैं, तो वे सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे।

गुकेश अगर वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत लेते हैं, तो वे सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप- गुकेश और लिरेन ने ड्रॉ खेला: 13वीं बाजी के बाद स्कोर 6.5-6.5 से बराबर, अब सिर्फ 1 गेम बाकी

Myanmar ethnic armed group claims control of border region Today World News

Myanmar ethnic armed group claims control of border region Today World News

आपस में ही भिड़ गए भारतीय खिलाड़ी, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव Today Sports News

आपस में ही भिड़ गए भारतीय खिलाड़ी, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव Today Sports News