in

वर्ल्ड अपडेट्स: PAK आर्मी चीफ देश का दूसरा बड़ा सैन्य सम्मान लेने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए, यूजर ने कहा- बेहतरीन फ्लेक्स Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स:  PAK आर्मी चीफ देश का दूसरा बड़ा सैन्य सम्मान लेने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए, यूजर ने कहा- बेहतरीन फ्लेक्स Today World News

[ad_1]

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने 14 अगस्त को देश के दूसरा सबसे बड़े सैन्य सम्मान हिलाल-ए-जुर्रत दिया गया है। उन्हें ये अवॉर्ड भारत के साथ हालिया संघर्ष के दौरान अपने नेतृत्व के लिए दिया है। ये पदक भारत के महावीर चक्र के बराबर है।

यह सम्मान पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें दिया। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों ने मुनीर पर आरोप लगाया कि उन्होंने खुद को ही ये सम्मान दे दिया।

ट्रोल करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, ‘वाह, असीम मुनीर का स्व-पुरस्कृत हिलाल-ए-जुरात बेहतरीन फ्लेक्स है! जब आप इसे खुद ही दे सकते हैं, तो दूसरों से मान्यता की क्या जरूरत है?’

जुलाई में, पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल ने घोषणा की थी कि इस साल देश के स्वतंत्रता दिवस को ‘मरका-ए-हक’ (सत्य की लड़ाई) के रूप में मनाया जाएगा।

समारोह में कई अधिकारियों को भारत के साथ चार दिन के संघर्ष में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। वायु सेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्धू को हिलाल-ए-जुरात, नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ को निशान-ए-इम्तियाज और कई लड़ाकू पायलटों को सितारा-ए-जुरात से सम्मानित किया गया।

उप प्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी सहित कई नेताओं को भी सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वर्ल्ड अपडेट्स: PAK आर्मी चीफ देश का दूसरा बड़ा सैन्य सम्मान लेने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए, यूजर ने कहा- बेहतरीन फ्लेक्स

60 शतक, 100 अर्धशतक और 349 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का निधन, क्रिकेट जगत में शोक Today Sports News

60 शतक, 100 अर्धशतक और 349 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का निधन, क्रिकेट जगत में शोक Today Sports News

Will meet Donald Trump on August 18 in Washington, says Volodymyr Zelenskyy  Today World News

Will meet Donald Trump on August 18 in Washington, says Volodymyr Zelenskyy Today World News