[ad_1]
ब्राजील के उत्तर-पूर्वी इलाके में शनिवार को एक यात्री बस रेत के ढेर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं।
पुलिस के मुताबिक, बस में करीब 30 यात्री सवार थे। हादसा पर्नाम्बुको राज्य के साओलो शहर में हुआ। यह बस पास के बाहिया राज्य के ब्रुमाडो शहर जा रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया था। बस पहले विपरीत दिशा में चली गई और सड़क किनारे मौजूद चट्टानों से टकराई। इसके बाद जब ड्राइवर ने बस को सही दिशा में लाने की कोशिश की, तो वह रेत के टीले से टकराकर पलट गई।
पुलिस ने बताया कि बस ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं और उसकी शराब जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
ब्राजील के परिवहन मंत्रालय के अनुसार, साल 2024 में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग सड़क हादसों में मारे जा चुके हैं।
इससे पहले अप्रैल में दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में हुई एक बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे। वहीं फरवरी में साओ पाउलो राज्य में विश्वविद्यालय के छात्रों को ले जा रही एक बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की जान गई थी।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
पाकिस्तान-अफगानिस्तान तत्काल सीजफायर पर राजी:कतर के विदेश मंत्रालय ने ऐलान किया

पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने 9 अक्टूबर से जारी संघर्ष को रोकने के लिए शनिवार को तत्काल सीजफायर पर सहमति जताई। इसका ऐलान कतर के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर किया।
बयान के मुताबिक, कतर और तुर्किये की मध्यस्थता में दोहा में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बातचीत हुई। इसमें दोनों पक्षों ने तत्काल सीजफायर लागू करने पर सहमति जताई। साथ ही सीमा पर स्थायी शांति और स्थिरता लाने के व्यवस्था बनाने पर भी बात हुई।
बयान में कहा गया है,
दोनों देशों ने अगले कुछ दिनों में फॉलो-अप मीटिंग करने पर भी सहमति जताई है, ताकि संघर्षविराम को टिकाऊ बनाया जा सके

कतर ने इस समझौते को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता बताया और उम्मीद जताई कि इससे पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर तनाव कम होगा और क्षेत्र में स्थायी शांति की नींव पड़ेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
—————————-
18 अक्टूबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…
[ad_2]
वर्ल्ड अपडेट्स: ब्राजील में बस पलटने से 17 यात्रियों की मौत; ड्राइवर ने कंट्रोल खोया, रेत के ढेर से टकराई

