[ad_1]
- Hindi News
- International
- Brazil’s First Lady Said Tech Companies Are Promoting Right wing Agenda; President Lula In Trouble Due To His Wife’s Statements
17 मिनट पहले

- कॉपी लिंक
ब्राजील की फर्स्ट लेडी रोसांगेला डी सिल्वा जिन्हें लोग ‘जांजा’ के नाम से जानते हैं, इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चाओं के में हैं। बीते कुछ माह से उन्होंने टेक कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। उनका मानना है कि टिक टॉक, गूगल व एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसी कंपनियां दक्षिणपंथी एजेंडे को बढ़ावा दे रही हैं।
उनका आरोप है कि ये प्लेटफॉर्म लेफ्ट-लिबरल आवाजों को दबा रहे हैं।बीते माह बीजिंग में एक औपचारिक डिनर के दौरान जांजा ने अचानक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सीधे कहा टिकटॉक का एल्गोरिदम दक्षिणपंथी विचारधारा को प्रमोट करता है।
जांजा कहती हैं कि वह सिर्फ राष्ट्रपति के साथ चलने वाली पत्नी नहीं हैं। उनका कहना है कि मैं जहां चाहूं वहां बोलूंगी, जब चाहूं बोलूंगी। वह कहती हैं कि उन्हें कोई प्रोटोकॉल नहीं रोक सकता। मैं फर्स्ट लेडी जरूर हूं, लेकिन मेरी पहचान एक जागरूक नागरिक की भी है।
इस एक लाइन की आंच में अब ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दी सिल्वा जलते दिख रहे हैं। राष्ट्रपति लूला की लोकप्रियता लगातार घट रही थी। ताजा डेटाफोल्हा पोल के मुताबिक 36% नागरिक मानते हैं कि जांजा की गतिविधियां सरकार को नुकसान पहुंचा रही हैं।
बीते दिनों जांजा ने टेक अरबपति और एक्स के मालिक इलॉन मस्क को भी निशाने पर लिया था। उन्होंने मस्क को कायर और तानाशाहों का साथी बताया था। यह ब्राजील की राजनीतिक परंपराओं में असामान्य था।
[ad_2]
वर्ल्ड अपडेट्स: ब्राजील की फर्स्ट लेडी बोलीं- टेक कंपनियां दक्षिणपंथी एजेंडे को बढ़ा रहीं; पत्नी के बयानों के चलते राष्ट्रपति लूला पर संकट