
[ad_1]
- Hindi News
- International
- Breaking News Headlines; Russia Ukraine War| Trump Tariffs| Pakistan | US China News Updates
7 मिनट पहले

- कॉपी लिंक
रूस के सीमावर्ती इलाके बेलगोरोड में एक रूसी टीवी पत्रकार की धमाके में मौत हो गई। पत्रकार का नाम अन्ना प्रोकोफयेवा (35 साल) था। रूस के सरकारी टीवी चैनल-1 के लिए वॉर रिपोर्टिंग कर रही थी।
स्टोरी कवर करने के दौरान पत्रकार की कार एक बारूदी सुरंग पर चढ़ गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। विस्फोट इतना ज्यादा तेज था कि महिला पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कैमरामैन भी इसमें घायल हो गया है।
प्रोकोफेवा दो दिनों में मरने वाली तीसरी रूसी पत्रकार है। एक दिन पहले रूसी कब्जे वाले लुहांस्क में 28 साल के अलेक्जेंडर फेडोरचक की मौत हो गई थी। उसकी कार को टक्कर मार दी गई थी। इस हादसे में टीवी चैनल ज्वेज्दा के कैमरामैन आंद्रेई पानोव की भी मौत हो गई थी।
[ad_2]
वर्ल्ड अपडेट्स: बारूदी सुरंग पर गाड़ी चढ़ने से रूसी पत्रकार की मौत, यूक्रेन पर हत्या का आरोप