[ad_1]
- Hindi News
- International
- Pakistan’s Demand To Chair 4 UNSC Terrorism related Panels Rejected, Got Chairmanship Of Only One Panel
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से चार आतंकवाद से संबंधित समितियों की अध्यक्षता की मांग की थी। लेकिन अन्य सदस्यों ने इसे ठुकरा दिया। पाकिस्तान को केवल एक 1988 तालिबान प्रतिबंध समिति की अध्यक्षता मिली।
पाकिस्तान UNSC का अस्थायी सदस्य है। उसने ने 1267 प्रतिबंध समिति, 1540 (गैर-प्रसार) समिति, 1988 तालिबान समिति और 1373 काउंटर टेररिज्म समिति (CTC) की अध्यक्षता मांगी थी। तालिबान समिति के अलावा, उसे CTC की उपाध्यक्षा भी दी गई। भारत का मानना है कि यह पाकिस्तान की बड़ी अपेक्षाओं और दावों से काफी कम है।
पाकिस्तान की मांगों के कारण UNSC में सहमति नहीं बन पाई, जिससे समितियों के आवंटन में करीब पांच महीने की देरी हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “यह आवंटन जनवरी 2025 तक हो जाना चाहिए था, लेकिन पाकिस्तान की अनुचित मांगों के कारण जून 2025 तक सहमति नहीं बन पाई।”
————————————
7 जून के वर्ल्ड अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
वर्ल्ड अपडेट्स: पाकिस्तान ने आतंकवाद से जुड़े 4 UNSC पैनल की अध्यक्षता मांगी थी, सिर्फ एक मिला

