[ad_1]
16 मिनट पहले

- कॉपी लिंक
इजराइली सुप्रीम कोर्ट से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने आंतरिक खुफिया विभाग शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार को बर्खास्त करने के कदम पर अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने आपसी समझौते को लेकर 20 अप्रैल तक की समय सीमा दी है।
11 घंटे तक चली बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट की पैनल ने कहा कि रोनेन फिलहाल अपने पद पर बने रहेंगे। विपक्षी दलों ने नेतन्याहू सरकार के शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार को हटाने के फैसले को चुनौती दी थी। नेतन्याहू ने आंतरिक खुफिया विभाग के प्रमुख को ‘विश्वास की कमी’ का हवाला देकर हटाने का फैसला किया था।
फिलहाल पद पर बने रहेंगे रोनेन
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शिन बेट के प्रमुख को बर्खास्त करने से लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता कमजोर होती है। कोर्ट ने कहा कि कोर्ट के अंतिम फैसले तक किसी कार्यवाहक प्रमुख की नियुक्ति और नए खुफिया प्रमुख का ऐलान सरकार न करे। नेतन्याहू और रोनेन के बीच तनाव अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हुए हमास के आतंकियों के हमले और ‘कतर गेट’ के बाद से बढ़ता जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
सऊदी अरब में 14 नई जगहों पर तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार मिले

सऊदी तेल कंपनी अरामको ने देश के पूर्वी इलाके में 14 तेल और प्राकृतिक गैस और तेल भंडार की खोज की है। छह इलाकों और दो रिजर्वायर में तेल मिले हैं, जिनकी कुल मात्रा 8,126 बैरल प्रतिदिन है। इसके अलावा 2 इलाके और चार जलाशयों से प्राकृतिक गैस मिला है जिसकी कुल मात्रा 80.5 मिलियन क्यूबिक फीट प्रति दिन है।
सऊदी अरब के पास दुनिया भर में दूसरा सबसे बड़ा तेल भंडार है। अनुमान के मुताबिक यह 267 बिलियन बैरल है, जो दुनिया के कुल भंडार का लगभग 17% है। इस मामले में दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला पहले नंबर पर है।
[ad_2]
वर्ल्ड अपडेट्स: इजराइली सुप्रीम कोर्ट ने PM नेतन्याहू का फैसला रोका, खुफिया विभाग चीफ की बर्खास्तगी पर रोक लगाई