[ad_1]
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फूड पॉइजनिंग और शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन की वजह से तबीयत खराब हो गई है। पीएमओ ने इसकी जानकारी दी। इसमें बताया गया है कि पीएम की हालत अब स्थिर है।
नेतन्याहू अब 3 दिन घर पर रहकर ही आराम करेंगे। इस दौरान वे वर्क फ्रॉम होम यानी कि घर से ही अपना कामकाज संभालेंगे। नेतन्याहू रविवार सुबह होने वाली अपनी साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में नहीं पहुंचे थे। इसके बाद से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठने लगे।
द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, PMO ने बताया कि नेतन्याहू की शनिवार रात ही तबीयत खराब लगने लगी थी। इसके बाद डॉक्टर ने उनके घर पर पहुंचकर जांच की। डॉक्टरों ने बताया कि नेतन्याहू को खाने की वजह से आंतों में सूजन हो गई थी। इसी के कारण डिहाइड्रेशन हुआ।
नेतन्याहू को फिलहाल नसों के जरिए तरल पदार्थ यानी ड्रिप दी जा रही है। नेतन्याहू के स्वास्थ्य को लेकर इससे पहले भी कई बार खबरें आ चुकी हैं। साल 2023 में उन्हें एक बार दिल की धड़कन रुकने की समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्हें पेस मेकर लगाया गया था।
दिसंबर 2023 में मूत्र मार्ग में संक्रमण के बाद नेतन्याहू की प्रोस्टेट की सर्जरी हुई थी। मार्च 2024 में उनकी हर्निया की सर्जरी भी हुई थी और फिर फ्लू की वजह से कुछ दिन ऑफिस नहीं जा सके थे।
[ad_2]
वर्ल्ड अपडेट्स: इजराइली पीएम नेतन्याहू को फूड प्वाइजनिंग, 3 दिन वर्क फ्रॉम होम करेंगे