in

वर्ल्ड अपडेट्स: अमेरिका- FBI के पूर्व डायरेक्टर जेम्स कोमी के खिलाफ केस दर्ज; झूठा बयान देने का आरोप Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स:  अमेरिका- FBI के पूर्व डायरेक्टर जेम्स कोमी के खिलाफ केस दर्ज; झूठा बयान देने का आरोप Today World News

[ad_1]

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी के खिलाफ झूठा बयान देने और न्याय में बाधा डालने का आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

आरोप यह है कि कोमी ने 30 सितम्बर 2020 को सीनेट समिति के सामने गवाही के दौरान झूठ बोला था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने कभी किसी पत्रकार को रूस जांच से जुड़ी जानकारी देने के लिए गुमनाम सोर्स के तौर पर अपॉइन्ट नहीं किया। अभियोजकों का कहना है कि यह बयान सबूत के विपरीत था।

यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में खुले मंच से अपने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी से कोमी और अन्य राजनीतिक विरोधियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी।

कोमी और ट्रम्प का टकराव पुराना है। मई 2017 में ट्रम्प ने उन्हें एफबीआई डायरेक्टर पद से हटा दिया था। इसके बाद विशेष वकील रॉबर्ट मुलर ने इस बर्खास्तगी की जांच न्याय में बाधा डालने (Obstruction of Justice) के संभावित मामले के तौर पर की थी।

[ad_2]
वर्ल्ड अपडेट्स: अमेरिका- FBI के पूर्व डायरेक्टर जेम्स कोमी के खिलाफ केस दर्ज; झूठा बयान देने का आरोप

Donald Trump’s drug tariff spares generics, but India braces for fallout Today World News

Donald Trump’s drug tariff spares generics, but India braces for fallout Today World News

आज फोकस में रहेंगे ये फार्मा स्टॉक्स, ट्रंप ने किया दवाओं के आयात पर 100 परसेंट टैरिफ लगाने का Business News & Hub

आज फोकस में रहेंगे ये फार्मा स्टॉक्स, ट्रंप ने किया दवाओं के आयात पर 100 परसेंट टैरिफ लगाने का Business News & Hub