[ad_1]
टेक अरबपति इलॉन मस्क ने एक नई रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनी और रूसी जासूस अमेरिका के टेक सेक्टर में घुसने के लिए सुंदरता और धोखे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
मस्क ने X पर लिखा, ‘अगर वो 10 नंबर है, तो आप एसेट हो।’ इसका मतलब है कि अगर कोई ज्यादा परफेक्ट लगे, तो शक करो क्योंकि, तुम उसकी जासूसी का शिकार हो सकते हो। मस्क का यह मजाकिया लेकिन चेतावनी भरा कमेंट वायरल हो गया।
दरअसल, ब्रिटेन के अखबार ‘द टाइम्स’ की जांच में खुलासा हुआ है कि विदेशी जासूसी एजेंसियां अब ‘सेक्स वॉरफेयर’ का सहारा ले रही हैं। जासूस खुद को उद्यमी, निवेशक या रोमांटिक पार्टनर बनाकर अमेरिकी टेक कर्मचारियों से गोपनीय जानकारी निकाल रहे हैं।
अमेरिकी काउंटर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सुंदरता का झांसा देने वाले जासूस बढ़ रहे हैं। ये लोग शादी तक कर लेते हैं ताकि लंबे समय तक जानकारी चुरा सकें। एक पूर्व अधिकारी ने बताया, ‘एक खूबसूरत रूसी महिला ने अमेरिकी इंजीनियर से शादी की और फिर क्रिप्टो-डिफेंस सर्कल में घुसी। ये जिंदगी भर का जासूसी ऑपरेशन था।’
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि चीन अब छात्रों, बिजनेसमैन तक को जासूस बना रहा है। इससे हर साल अमेरिका को 600 अरब डॉलर का नुकसान हो रहा है।
इसके अलावा फर्जी इनोवेशन कॉम्पिटिशन में स्टार्टअप्स को लुभाकर उनके आइडिया चुराए जा रहे हैं। FBI और NCSC ने टेक कंपनियों को कर्मचारियों की ट्रेनिंग और संदिग्ध संपर्कों पर नजर रखने की सलाह दी है।
———————————-
23 अक्टूबर से जुड़े व्लर्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…
[ad_2]
वर्ल्ड अपडेट्स: अमेरिका में सुंदरता का झांसा देकर खुफिया जानकारी चुरा रहे जासूस, मस्क बोले- कोई ज्यादा परफेक्ट लगे, तो शक करो

