in

वर्ल्डकप हार पर रोहित बोले-मैं पूरी तरह टूट चुका था: क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था; ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में हराया था Today Sports News

वर्ल्डकप हार पर रोहित बोले-मैं पूरी तरह टूट चुका था:  क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था; ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में हराया था Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला गया था। यह तस्वीर उसी दिन की है।

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक कार्यक्रम में बताया कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद वे मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गए थे। उन्होंने कहा कि उस समय उन्होंने क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना लिया था।

रोहित रविवार को एक कार्यक्रम में थे। उन्होंने कहा, 2023 वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद लग रहा था कि मैं इस खेल को और नहीं खेलना चाहता, क्योंकि इसने मुझसे सब कुछ छीन लिया था। मेरे अंदर खेलने की ताकत ही नहीं बची थी।

भारत ने रोहित की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 मैच जीते थे और फाइनल तक पहुंचा था। लेकिन अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था।

सब बहुत निराश थे रोहित ने आगे बताया कि यह हार उनके लिए बहुत निजी थी, क्योंकि 2022 में कप्तान बनने के बाद उन्होंने इस वर्ल्ड कप के लिए सब कुछ झोंक दिया था। उन्होंने कहा, सब बहुत निराश थे। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि हम फाइनल हार गए। वह समय मेरे लिए बहुत मुश्किल था।

जिंदगी यहीं खत्म नहीं होती रोहित ने बताया कि फाइनल में हार के बाद उनके शरीर में कोई एनर्जी नहीं बची थी और खुद को संभालने में कई महीने लग गए। लेकिन खुद से बात करके और क्रिकेट के लिए अपने प्यार को याद करके वे दोबारा लौटे। इसके बाद रोहित ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाया। उन्होंने कहा,

QuoteImage

मुझे समझ आ गया था कि जिंदगी यहीं खत्म नहीं होती। यह सीखने का मौका था कि निराशा से कैसे उबरें और नई शुरुआत करें। उस समय यह बहुत कठिन था, अब समझ आता है।

QuoteImage

अब 38 साल के रोहित शर्मा टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वनडे टीम के कप्तान भी नहीं हैं। हालांकि वे अभी वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे।

भारत ने रोहित की कप्तानी में 2024 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था।

भारत ने रोहित की कप्तानी में 2024 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था।

हेड-लाबुशेन की पारियों से हारा था भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था। अहमदाबाद में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर ऑलआउट हो गई थी। 241 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ट्रैविस हेड ने 137 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। उनसे पहले, मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके, जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले। ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था। यह तस्वीर उसी मैच की है।

19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था। यह तस्वीर उसी मैच की है।

——————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

यशस्वी को टी-20 टीम में मौका क्यों नहीं:वर्ल्डकप स्क्वॉड से गिल बाहर, ईशान शामिल

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने 15 प्लेयर्स का स्क्वॉड रिलीज कर दिया। सिलेक्शन कमेटी ने सभी को चौंकाते हुए उप कप्तान शुभमन गिल को ही ICC टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। उनकी जगह अब विकेटकीपर संजू सैमसन ओपनिंग करते नजर आएंगे, लेकिन बैकअप ओपनर के रूप में यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिला। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वर्ल्डकप हार पर रोहित बोले-मैं पूरी तरह टूट चुका था: क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था; ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में हराया था

सुबह का नाश्ता नहीं करने से मेटाबॉलिज्म और शुगर पर क्या असर पड़ता है? जानें एक्सपर्ट्स की राय Health Updates

सुबह का नाश्ता नहीं करने से मेटाबॉलिज्म और शुगर पर क्या असर पड़ता है? जानें एक्सपर्ट्स की राय Health Updates

लैपटॉप कीबोर्ड के कवर को कर दें टाटा बाय-बाय, फायदा कोई नहीं, नुकसान जानकर पकड़ लेंगे सिर Today Tech News

लैपटॉप कीबोर्ड के कवर को कर दें टाटा बाय-बाय, फायदा कोई नहीं, नुकसान जानकर पकड़ लेंगे सिर Today Tech News