in

वरुण धवन की बेटी लारा का चेहरा हुआ रिवील – India TV Hindi Latest Entertainment News

वरुण धवन की बेटी लारा का चेहरा हुआ रिवील – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
वरुण धवन की बेटी लारा का पहली बार दिखा चेहरा

वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल को अपनी बेटी लारा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह देखा गया। इस दौरान लारा का पहली बार चेहरा देखने को मिला। वरुण धवन की बेटी का फेस जन्म के 7 महीने बाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर वरुण के परिवार का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लारा बहुत क्यूट लग रही हैं। 2024 के खत्म होने से पहले बॉलीवुड सितारे अलग-अलग जगहों पर घूमने जा रहे हैं। कल रात जहां रणबीर कपूर- आलिया भट्ट को राहा संग एयरपोर्ट पर देखा गया तो वहीं आज वरुण-नताशा को उनकी नन्हीं परी लारा के साथ नए साल की छुट्टी के लिए जाते हुए देखा गया।

वरुण धवन की बेटी का पहली बार दिखा चेहरा

वायरल भयानी ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें वरुण धवन की पत्नी नताशा  अपनी बेटी लारा को गोद में लिए दिखाई दे रही हैं और एक्टर उसके साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है जब लारा का चेहरा सार्वजनिक रूप से देखा गया है। तीनों ने ही कम्फर्टेबल ट्रैवलिंग आउटफिट पहने हुए दिखाई दिए थे। वरुण धवन और पत्नी नताशा ने 3 जून, 2024 को अपनी बेटी का स्वागत किया था।

वरुण-नताशा ने बेटी संग पोस्ट की थी पहली फोटो

2024 क्रिसमस के मौके पर दिल को छू लेने वाले अंदाज में, इस कपल ने  अपनी बेटी लारा के साथ पहली फैमिली फोटो पोस्ट की। इस खूबसूरती तस्वीर में तीनों क्रिसमस ट्री के सामने पोज देते नजर आए। हालांकि वरुण और नताशा ने लारा का इसमें चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन वह रेड कलर की फ्रॉक, मोजे और सांता थीम वाले प्यारे हेयरबैंड में दिखाई दी थीं। वरुण ने रेड ट्रैक और व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी, जबकि नताशा ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी। इसमें उनका पेट डॉग जॉय भी दिखाई दिया।

इन 5 फिल्मों में नजर आएंगे वरुण धवन

वर्कफ्रंट की बात करें, वरुण धवन के साथ जाह्नवी कपूर अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आएंगे, जो 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी। वह 2026 में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ एक्शन वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ भी दिखाई देंगे। इनके अलावा एक्टर वरुण ‘है जवानी तो इश्क होना है’, ‘भेड़िया 2’ और ‘नो एंट्री 2’ में नजर आने वाले हैं।

Latest Bollywood News



[ad_2]
वरुण धवन की बेटी लारा का चेहरा हुआ रिवील – India TV Hindi

Sirsa News: पुलिस को विवि की जांच रिपोर्ट का इंतजार, दो सप्ताह बाद भी नहीं सामने आई फर्जी डिग्री मामले की हकीकत Latest Haryana News

Sirsa News: पुलिस को विवि की जांच रिपोर्ट का इंतजार, दो सप्ताह बाद भी नहीं सामने आई फर्जी डिग्री मामले की हकीकत Latest Haryana News

Sirsa News: गांव चकराईयां की महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती में बनेगी आंगनबाड़ी केंद्र Latest Haryana News

Sirsa News: गांव चकराईयां की महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती में बनेगी आंगनबाड़ी केंद्र Latest Haryana News