[ad_1]

‘भूल चूक माफ’ एक्ट्रेस ने अपने इस खास दिन को नेचर के बीच बिताया और इसे यादगार बनाने के लिए कई खूबसूरत पलों का प्लेजर लिया.

वामिका ने सोशल मीडिया पर ग्रैटीट्यूड जाहिर करते हुए लिखा कि उनका जन्मदिन कई मायनों में खास था. वामिका ने यूनिवर्स को थैंक्यू किया और फैंस को भी प्यार के लिए शुक्रिया कहा.

वामिका ने ये भी कहा कि अगले साल उनके फैंस के लिए कई सरप्राइज तैयार हैं और आगे लिखा- ‘अच्छे लोगों से ही हेवन होता है और मेरी ज़िंदगी अच्छे लोगों से भरी पड़ी है. धन्यवाद सबको.’

इसके अलावा, वामिका की फिल्म ‘गुडाचारी 2’ में उनके को-स्टार रहे अदिवि शेश ने भी सोशल मीडिया पर उनके लिए बर्थडे पोस्ट शेयर किया और उन्हें टैलेंटेड, खूबसूरत और प्रोफेशनल लीड एक्ट्रेस के रूप में बधाई दी.

वामिका के आने वाले प्रोजेक्ट्स भी काफी रोमांचक हैं, जिनमें ‘जी2’, ‘भूत बंग्ला’ और ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ शामिल हैं.
Published at : 30 Sep 2025 11:14 PM (IST)
[ad_2]
वरुण धवन की एक्ट्रेस ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया बर्थडे,देखें तस्वीरें