in

वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं: गिल पहले स्थान पर बरकरार, बॉलिंग में महराज-तीक्षणा पहले पायदान पर Today Sports News

वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं:  गिल पहले स्थान पर बरकरार, बॉलिंग में महराज-तीक्षणा पहले पायदान पर Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ICC ने बुधवार को विकली रैंकिंग जारी की। बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शुभमन गिल टॉप पर बने हुए है। वहीं, रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया बैटर्स को फायदा हुआ है।

वनडे बैटिंग रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन को फायदा हुआ है। इसमें हेड को एक, मार्श को 4 और ग्रीन को 44 स्पॉट का फायदा हुआ है। फिलहाल, हेड 11वें, मार्श 44वें और ग्रीन 78वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ग्रीन ने 55 बॉल पर 118 बनाए साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन शतक लगे थे। हेड ने 103 गेंदों पर 142 रन बनाए थे। वहीं, मिचेल मार्श 106 गेंद पर 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कैमरन ग्रीन ने 55 बॉल पर 118 रन की पारी खेलकर नाबाद पारी खेली थी।

महाराज-तीक्षणा टॉप पर वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में केशव महाराज और महीश तीक्षणा टॉप पर हैं। गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा लुंगी एनगिडी को हुआ। साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में सीरीज में सात विकेट लिए और छह स्थान की छलांग लगाकर 28वें स्थान पर पहुंच गए।

ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी शॉन एबट 9 स्थान की छलांग के साथ 48वें स्थान पर और नाथन एलिस 21 स्थान की छलांग के साथ 65वें स्थान पर पहुंच गए।

———————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

कैरेबियन लीग में एक बॉल पर बने 22 रन:नो, वाइड, फिर लगातार 2 नो बॉल पर 2 सिक्स

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सोमवार रात एक बॉल पर 22 रन बने। मामला सेंट लूसिया ग्राउंड पर गयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच खेले गए मैच का है। टॉस जीतकर गयाना अमेजन वॉरियर्स पहले बैटिंग कर रही थी। रोमारियो शेफर्ड और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर थे। 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर 22 रन बने। ओशाने थॉमस ने ओवर की तीसरी गेंद नो बॉल डाली। इस पर बल्लेबाज और कोई रन नहीं बना सका। उन्होंने अगली गेंद वाइड डाली। फिर अगली दो गेंदें नो बॉल डाली। इन दोनों गेंदों पर बल्लेबाज शेफर्ड ने दो छक्के जड़ दिए। थॉमस ने अगली गेंद सही डाली। इस पर भी शेफर्ड ने छक्का जड़ दिया। इस तरह तीसरी गेंद पर कुल 22 रन बन गए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं: गिल पहले स्थान पर बरकरार, बॉलिंग में महराज-तीक्षणा पहले पायदान पर

सपना चौधरी का लाल साड़ी लुक वायरल, उड़ते पल्लू ने खींचा सबका ध्यान Latest Entertainment News

सपना चौधरी का लाल साड़ी लुक वायरल, उड़ते पल्लू ने खींचा सबका ध्यान Latest Entertainment News

No serious challenges with cars using E20: Renault India Business News & Hub

No serious challenges with cars using E20: Renault India Business News & Hub