[ad_1]
बीजेपी सांसद बृजलाल
लोकसभा के बाद अब वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में भी पास हो गया। इस विधेयक के राज्यसभा से पारित होने के बाद बीजेपी समेत एनडीए के घटक दलों में खुशी की लहर है। बीजेपी सांसद बृजलाल ने कहा कि यह विधेयक ऐतिहासिक है। इस विधेयक से गरीब और पिछड़े मुसलमानों को फायदा होगा। ओबीसी और पसमांदा समुदाय के लोगों को भी वक्फ बोर्ड में प्रतिनिधित्व मिलेगा।
मुसलमानों को होगा बहुत लाभ
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है कि विधेयक पारित हो गया है। इस विधेयक से मुसलमानों को बहुत लाभ होगा।
यह विधेयक अल्पसंख्यकों के सर्वोत्तम हित में
वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि संसद ने ऐसा ऐतिहासिक क्षण देखा है। चर्चा के दौरान न तो राहुल गांधी, न ही प्रियंका गांधी वाड्रा और न ही सोनिया गांधी ने कुछ कहा है। यह पता नहीं था कि वे इसके पक्ष में थे या खिलाफ में थे। हर कोई जानता था कि यह विधेयक अल्पसंख्यकों के सर्वोत्तम हित में था और सभी दलों के नेताओं ने विधेयक के पक्ष में मतदान किया है।
इस विधेयक की बहुत जरूरत थी- बीएल वर्मा
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा, ‘इस विधेयक की बहुत जरूरत थी ताकि आम और गरीब मुसलमान इसमें भाग ले सकें और उनके अधिकारों की रक्षा हो सके। इसके साथ ही उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री ने मणिपुर में लगाए गए राष्ट्रपति शासन पर चर्चा की। गृह मंत्री ने बहुत अच्छा जवाब दिया है और पूरे देश ने इसे देखा।’
[ad_2]
वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने पर क्या बोले NDA के नेता? सामने आई सभी की प्रतिक्रिया – India TV Hindi

