in

वक्फ संशोधन बिल को JPC की मंजूरी, NDA के सभी संशोधन पास, विपक्ष की एक नहीं चली – India TV Hindi Politics & News

वक्फ संशोधन बिल को JPC की मंजूरी, NDA के सभी संशोधन पास, विपक्ष की एक नहीं चली – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी की बैठक

नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर चर्चा कर रही संसद की संयुक्त समिति (JPC) ने सत्तारूढ़ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सदस्यों द्वारा प्रस्तावित सभी संशोधनों को सोमवार को स्वीकार कर लिया और विपक्षी सदस्यों के संशोधन प्रस्तावों को खारिज कर दिया। समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने बैठक के बाद बताया कि समिति द्वारा स्वीकार किए गए संशोधनों से कानून बेहतर और प्रभावी होगा। हालांकि, विपक्षी सांसदों ने बैठक की कार्यवाही की निंदा की और पाल पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ‘पलटने’ का आरोप लगाया।

TMC के कल्याण बनर्जी बिफरे

तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘‘यह हास्यास्पद कवायद थी। हमारी बात नहीं सुनी गई। जगदंबिका पाल ने तानाशाही तरीके से काम किया है।’’वहीं, पाल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पूरी प्रक्रिया लोकतांत्रिक थी और बहुमत की राय को स्वीकार किया गया है।

समिति द्वारा प्रस्तावित अधिक महत्वपूर्ण संशोधनों में से एक यह है कि मौजूदा वक्फ संपत्तियों पर ‘उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ’ के आधार पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है, जो वर्तमान कानून में मौजूद है। नए संस्करण में इसे हटा दिया जाएगा, जहां संपत्तियों को केवल धार्मिक इस्तेमाल के उद्देश्यों के लिए लंबे समय तक उपयोग के आधार पर वक्फ माना जा सकता है।

विपक्ष के सैकड़ों संशोधन खारिज

पाल ने कहा कि विधेयक के 14 प्रावधानों में एनडीए सदस्यों द्वारा पेश संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने सभी 44 प्रावधानों में सैकड़ों संशोधन पेश किए और उनमें से सभी को मत विभाजन से खारिज कर दिया गया। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजिजू ने गत 8 अगस्त को लोकसभा में पेश किया था और इसके बाद इसे संयुक्त समिति को भेज दिया गया था। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

महाकुंभ की जमीन को मौलाना ने बताया ‘वक्फ’ की संपत्ति, साध्वी ऋतम्भरा ने दिया जवाब

‘जब वक्फ बोर्ड हो सकता है तो सनातन बोर्ड क्यों नहीं हो सकता?’, बेंगलुरु में गरजे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर

 

Latest India News



[ad_2]
वक्फ संशोधन बिल को JPC की मंजूरी, NDA के सभी संशोधन पास, विपक्ष की एक नहीं चली – India TV Hindi

Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज आने पर कितने मिलते हैं पैसे? जानें कैसे होती है कमाई Today Tech News

Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज आने पर कितने मिलते हैं पैसे? जानें कैसे होती है कमाई Today Tech News

क्या सिगरेट पीने से सच में खत्म हो जाती है स्ट्रेस, बार-बार क्यों उठती है तलब? Health Updates

क्या सिगरेट पीने से सच में खत्म हो जाती है स्ट्रेस, बार-बार क्यों उठती है तलब? Health Updates