in

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ SC पहुंची महुआ मोइत्रा, 16 अप्रैल को होगी सुनवाई – India TV Hindi Politics & News

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ SC पहुंची महुआ मोइत्रा, 16 अप्रैल को होगी सुनवाई – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ SC पहुंची महुआ मोइत्रा

वक्फ संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है। इस बिल के खिलाफ टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा सुप्रीम कोर्ट चली गई है। महुआ मोइत्रा ने वक्फ (संशोधन) अधिनियन 2025 की वैधता को चुनौती देते हुए एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है। बता दें कि मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथ की पीठ ने इस कानून की वैधता को चुनौती देने वाली एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दायर याचिका सहित दस अन्य याचिकाओं को 16 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। 

वक्फ अधिनियम के खिलाफ कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा

इसी तरह संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने भी इस अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। बता दें कि महुआ मोइत्रा ने 9 अप्रैल को यह याचिका दायर की है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि विवादस्पथ संशोधन न केवल गंभीर प्रक्रियात्मक खामियों से ग्रस्त है, बल्कि संविधान में निहित कई मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन करता है। याचिका में दलील दी गई है कि कानून बनाने की प्रक्रिया के दौरान संसदीय प्रथाओं का उल्लंघन हुआ है। इस याचिका में कहा गया है, ‘‘प्रक्रियात्मक रूप से, संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर समिति की मसौदा रिपोर्ट पर विचार और उसे अपनाने के चरण में तथा संसद के समक्ष उक्त रिपोर्ट की प्रस्तुति के चरण में संसदीय नियमों और प्रथाओं का उल्लंघन किया।’’

16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

याचिका में कहा गया है कि विपक्षी सांसदों की असहमति वाली राय को 13 फरवरी, 2025 को संसद में प्रस्तुत अंतिम रिपोर्ट से बिना किसी औचित्य के हटा दिया गया। बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं। इन मामलों पर 16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। बता दें कि इन मामलों की सुनवाई चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच करेगी। वहीं दूसरी तरफ नए वक्फ कानून का विरोध कर रहे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने विरोध प्रदर्शनों के लंबे कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है।

#

(इनपुट-भाषा)

Latest India News



[ad_2]
वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ SC पहुंची महुआ मोइत्रा, 16 अप्रैल को होगी सुनवाई – India TV Hindi

Russia Ukraine War: युद्ध के मैदान से आए एक VIDEO ने मचा दिया है दुनिया में बवाल, जानें इसमें क्या है – India TV Hindi Today World News

Russia Ukraine War: युद्ध के मैदान से आए एक VIDEO ने मचा दिया है दुनिया में बवाल, जानें इसमें क्या है – India TV Hindi Today World News

भारतीय मूल के अमेरिकी CEO ने एशियाई महिलाओं से संबंध बनाने के बदले दिए प्रति घंटे 50 हजार, गिरफ्तार – India TV Hindi Today World News

भारतीय मूल के अमेरिकी CEO ने एशियाई महिलाओं से संबंध बनाने के बदले दिए प्रति घंटे 50 हजार, गिरफ्तार – India TV Hindi Today World News