[ad_1]
वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन।
संसद के दोनों सदनों यानी कि लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल को पास कर दिया गया है। दोनों ही सदनों में बिल पर पूरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच चर्चा और बहस हुई। दोनों ही सदनों में आधी रात तक बहस के बाद वोटिंग के जरिए वक्फ संशोधन बिल को पास किया गया। हालांकि, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यानी AIMPLB ने इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन की बात कही है। इसके साथ ही देश के कई बड़े शहरों में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन शुरू भी हो गए हैं।
पूरे देश में प्रदर्शन किए जाएंगे- AIMPLB
संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा- “वक़्फ़ बिल का पास होना दुनिया की सबसे बड़ी जम्हूरियत के लिए काला अध्याय और कलंक है। सत्ता धारी तबका ताकत के नशे में मदहोश होकर आगे बढ़ रहा है। सरकार ने मुस्लिम संगठनों और मुसलमान की आवाज को नहीं सुना। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस पर खामोश नहीं बैठेगा और पूरे देश में प्रदर्शन किए जाएंगे।
मुस्लिम संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन
वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में गुजरात के अहमदाबाद लेकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता तक अलग-अलग मुस्लिम संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। तेलंगाना के हैदराबाद समेत देश के अन्य राज्यों में भी वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में पुलिस अलर्ट
वक्फ बिल के पास होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी पुलिस अलर्ट है। संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित किए जाने के बाद शुक्रवार की नमाज से पहले लखनऊ में सुरक्षा बढ़ाई गई है। ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। DCP सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया- “हमने सभी समुदायों के लोगों से संवाद स्थापित किया है। हमने सबको बताया है पहले विधेयक पढ़ लें फिर अपनी राय बनाएं। जो लोग भ्रांतियां फैला रहे हैं उन पर ध्यान ना दें। अगर वे किसी प्रकार की बात रखना चाहते हैं तो उसे संवैधानिक तरीके से रखें। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है।”
वहीं, संभल के SP केके बिश्नोई ने कहा- “संभल जिले में हर जगह जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। इसके लिए प्लानिंग की गई थी, फ्लैग मार्च किया गया। RAF की एक कंपनी और PAC की 7 कंपनियां तैनात की गईं। जिले में संवेदनशील जगहों पर तैनाती की गई थी। नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई… लोगों से कहा गया है कि वे वक्फ बिल को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें।”

ये भी पढ़ें- वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशभर में मुसलमानों का प्रदर्शन, कलकत्ता से लेकर हैदराबाद तक
[ad_2]
वक्फ बिल: AIMPLB ने किया देशभर में प्रदर्शन का ऐलान, कोलकाता से लेकर अहमदाबाद तक धरना – India TV Hindi