in

वक्फ बिल पर आया बाबा बागेश्वर का रिएक्शन, विपक्ष पर बरसते हुए दिया बड़ा बयान – India TV Hindi Politics & News

वक्फ बिल पर आया बाबा बागेश्वर का रिएक्शन, विपक्ष पर बरसते हुए दिया बड़ा बयान – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री।

मुंबई: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर ने मुंबई से सटे ठाणे जिले के भिवंडी में एक सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक के संसद में पारित होने को सनातन धर्म के लिए ऐतिहासिक और गर्व का क्षण करार दिया। बाबा बागेश्वर ने मंच से कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ संसद में 200 से ज्यादा वोट पड़े, लेकिन इसके बावजूद बिल का पास होना सनातनियों के लिए सम्मान की बात है। शास्त्री ने इसे सनातन धर्म को बचाने के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया।

#

‘बिल का पास होना सनातनियों के लिए गर्व की बात’

लोगों को संबोधित करते हुए शास्त्री ने कहा, ‘देश का दुर्भाग्य है कि वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ 200 से ज्यादा वोट पड़े। वक्फ बिल का पास होना सनातनियों के लिए गर्व की बात है। यह बिल सनातन को बचाने के लिए पास हुआ है। जब राम मंदिर बनने की बात होती थी तब कई लोग कहते थे कि उस जमीन पर अस्पताल बना दो, स्कूल बना दो लेकिन किसी को आज तक यह कहते नहीं सुना कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर अस्पताल या स्कूल बनाओ। हमें तो डर लग रहा था कि जहां पर महाराज जी का मंदिर बन रहा है वहां पर भी वक्फ वाले दावा न कर दें।’

‘औरंगजेब की कब्र को हटाने की स्थिति बन रही’

धीरेंद्र शास्त्री ने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा, ‘भीड़ कौरवों के पास थी, लेकिन जीत पांडवों की हुई थी। कुछ लोग कह रहे थे कि वक्फ बिल के खिलाफ बड़ी एकता है और इसके पास होने पर वे सड़कों पर उतर आएंगे। लेकिन हमने कहा कि जीत उनकी होती है, जिनके साथ भगवान कृष्ण होते हैं, और कृष्ण पांडवों के साथ हैं।’ उन्होंने औरंगजेब का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग उसे याद करते थे, लेकिन अब उसका नाम मिटाने का इंतजाम किया जा रहा है। बाबा बागेश्वर ने यह भी दावा किया कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की स्थिति बन रही है।

Latest India News



[ad_2]
वक्फ बिल पर आया बाबा बागेश्वर का रिएक्शन, विपक्ष पर बरसते हुए दिया बड़ा बयान – India TV Hindi

Cambodia hails opening of naval base renovated by China Today World News

Cambodia hails opening of naval base renovated by China Today World News

‘Hang tough, it won’t be easy’: Trump defiant on tariffs Today World News

‘Hang tough, it won’t be easy’: Trump defiant on tariffs Today World News