in

वक्फ बिल का समर्थन या विरोध करेगी BJD? सांसद ने बताया पार्टी का स्टैंड – India TV Hindi Politics & News

वक्फ बिल का समर्थन या विरोध करेगी BJD? सांसद ने बताया पार्टी का स्टैंड – India TV Hindi Politics & News
#

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
वक्फ संशोधन विधेयक पर बीजू जनता दल ने लिया यू-टर्न

बीजू जनता दल (बीजेडी) के सांसद सस्मित पात्रा ने गुरुवार (3 अप्रैल) को कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता और समावेशिता के सिद्धांतों को कायम रखा है, सभी समुदायों के अधिकारों को सुनिश्चित किया है। पात्रा ने वक्फ संशोधन विधेयक पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि हम वक्फ विधेयक के बारे में अल्पसंख्यक समुदायों के विभिन्न वर्गों द्वारा व्यक्त की गई विविध भावनाओं का गहराई से सम्मान करते हैं। बीजद ने वक्फ संशोधन विधेयक पर यू-टर्न लेते हुए अपने सांसदों से कहा कि आज राज्यसभा में पार्टी का कोई व्हिप नहीं है।

बीजेडी का यू टर्न

सस्मित पात्रा ने एक्स पर लिखा, “बीजू जनता दल ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता और समावेशिता के सिद्धांतों को कायम रखा है और सभी समुदायों के अधिकारों को सुनिश्चित किया है। हम वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के संबंध में अल्पसंख्यक समुदायों के विभिन्न वर्गों द्वारा व्यक्त की गई विविध भावनाओं का गहरा सम्मान करते हैं। हमारी पार्टी ने इन विचारों पर सावधानीपूर्वक विचार करते हुए राज्यसभा में हमारे माननीय सदस्यों को न्याय, सद्भाव और सभी समुदायों के अधिकारों के सर्वोत्तम हित में अपने विवेक का प्रयोग करने की जिम्मेदारी सौंपी है, यदि विधेयक मतदान के लिए आता है। कोई पार्टी व्हिप नहीं है।”

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास

इससे पहले 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को पारित कर दिया गया था। इस दौरान इंडिया ब्लॉक के सदस्यों ने इस विधेयक का कड़ा विरोध किया, जबकि भाजपा और उसके सहयोगियों ने इसका पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता आएगी और वक्फ बोर्डों की कार्यकुशलता बढ़ेगी। इस विधेयक को पारित करने के लिए संसद के निचले सदन में आधी रात से भी ज्यादा देर तक बैठक हुई। बाद में स्पीकर ओम बिरला ने मत विभाजन के नतीजों की घोषणा की। उन्होंने कहा, “सुधार के अधीन, 288 मतों से मतदान हुआ, 232 मतों से मतदान नहीं हुआ। बहुमत प्रस्ताव के पक्ष में है।”

#

राज्यसभा में क्या बोले किरेन रिजिजू

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को विपक्ष के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि मुसलमानों के अधिकार छीने जा रहे हैं। राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश करते हुए उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “समावेशी” कानून का उद्देश्य मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाना और सभी मुस्लिम संप्रदायों के अधिकारों की रक्षा करना है। इस दौरान उच्च सदन में विपक्ष के कुछ सांसद बिल के विरोध में काले कपड़े पहने हुए थे।

#

Latest India News



[ad_2]
वक्फ बिल का समर्थन या विरोध करेगी BJD? सांसद ने बताया पार्टी का स्टैंड – India TV Hindi

#
Dow drops 1,100 as U.S. stock market leads a worldwide sell-off following Trump’s tariff announcement Today World News

Dow drops 1,100 as U.S. stock market leads a worldwide sell-off following Trump’s tariff announcement Today World News

शहरी सहकारी बैंकों के अम्ब्रेला ऑर्गेनाइजेशन ने जुटाए 242.45 करोड़, पिछले साल हुआ था पहला राउंड Business News & Hub

शहरी सहकारी बैंकों के अम्ब्रेला ऑर्गेनाइजेशन ने जुटाए 242.45 करोड़, पिछले साल हुआ था पहला राउंड Business News & Hub